'फना- इश्क में मरजावां' फेम अभिनेता Zain Imam करेंगे बिग बॉस 17 में एंट्री! मेकर्स ने किया अप्रोच
Fanaa Ishq Mein Marjawan Actor: रिपोर्ट के मुताबिक जैन इमाम को शो का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया गया है और उनके और शो के निर्माताओं के बीच बातचीत चल रही है, हालांकि इस पर कोई पुष्टि नहीं हुई है.
!['फना- इश्क में मरजावां' फेम अभिनेता Zain Imam करेंगे बिग बॉस 17 में एंट्री! मेकर्स ने किया अप्रोच Fanaa Ishq Mein Marjawan fame actor Zain Imam will enter Bigg Boss 17 Makers approached 'फना- इश्क में मरजावां' फेम अभिनेता Zain Imam करेंगे बिग बॉस 17 में एंट्री! मेकर्स ने किया अप्रोच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/08/07ef6164dab9c12a7c3c1951908e40411694180563666618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Zain Imam: बिग बॉस का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है इस नए सीजन की तैयारी भी शुरू हो गई है. कहा जा रहा है कि जैन इमाम को शो का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया गया है.
जैन इमाम करेंगे बिग बॉस 17 में एंट्री!
बिग बॉस टीवी पर सबसे पसंदीदा और सफल रियलिटी शो में से एक है और इसके सोलह ब्लॉकबस्टर सीजन रहे हैं. बिग बॉस 16 बेहद सफल सीजन था और यह टॉप 10 शो में से एक था. पिछले सीज़न में एमसी स्टेन शो के विजेता बने थे, जबकि शिव ठाकरे फर्स्ट रनर-अप रहे थे.
View this post on Instagram
बिग बॉस 16 में शिव ठाकरे, अब्दु रोज़िक, निमरित कौर अहलूवालिया, अंकित गुप्ता, प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम, शालीन भनोट, टीना दत्ता और साजिद खान कुछ ऐसे नाम हैं जो पिछले सीज़न में काफी पॉपुलर हुए थे. बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 अभी खत्म हुआ और एल्विश यादव शो के विजेता बनकर उभरे हैं. दो महीने के अंदर मेकर्स नया सीजन लेकर वापस आ रहे हैं. मेकर्स शो के लिए कई सेलिब्रिटीज को अप्रोच भी कर चुके हैं.
जैन बिग बॉस 17 में कंटेस्टेंट को दे सकते हैं कांटे की टक्कर
रिपोर्ट के मुताबिक जैन इमाम को शो का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया गया है और उनके और शो के निर्माताओं के बीच बातचीत चल रही है, हालांकि इस पर कोई पुष्टि नहीं हुई है. वैसे तो हर सीजन में उन्हें शो ऑफर किया जाता था लेकिन किसी न किसी वजह से वह शो नहीं कर पाते थे. अगर जैन बिग बॉस में नजर आते हैं तो फैंस उन्हें इस नए अवतार में देखना पसंद करेंगे और वह शो के लिए अच्छे उम्मीदवार हो सकते हैं.
बता दें कि बिग बॉस का शो 20 अक्टूबर 2023 से शुरू होने वाला है और शो का नया कॉन्सेप्ट कपल वर्सेज सिंगल्स होने वाला है. इस शो को देखने के लिए फैंस बेहद एक्साइटिड हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)