महाभारत में 'कर्ण' के निधन पर इमोशनल हुए फैन्स, सोशल मीडिया पर आ रहीं ऐसी प्रतिक्रियाएं
लॉकडाउन के बीच दूरदर्शन पर 'महाभारत' का प्रसारण किया जा रहा है. जिसे दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है. इस वक्त 'महाभारत' के किरदार कर्ण के निधन का सीन सोशल मीडिया पर ट्रेंड में बना हुआ है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में 17 मई तक लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया गया है. ऐसे में दूरदर्शन पर कई फेमस टीवी शो को प्रसारित किया जा रहा है. जिसमें बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' का नाम भी शामिल है. जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. सोमवार को कौरव की ओर से युद्द करने वाले कर्ण का वध एपिसोड प्रसारित हुआ. जिसके बाद 'महाभारत' ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा.
सोशल मीडिया यूजर्स ने कर्ण को बेहतरीन योद्धा बताया और उनकी तारीफ की. बता दें कि 'महाभारत' में कर्ण की भूमिका एक्टर पंकज धीर ने अदा की थी. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ''कर्ण की मृत्यु पर श्री कृष्ण भी दुखी हैं.''
वहीं एक अन्य यूजर ने इस सीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'ये महाभारत का सबसे ज्यादा हिला देने वाला क्षण है. कर्ण शक्तिशाली योद्धा था.'
'महाभारत' में कर्ण ने कौरवों की तरफ से योद्धा किया था. लेकिन वह पांडवों के भाई थे. कर्ण को इस बात का पता उस वक्त चला था जब कौरवों और पांडवों के बीच युद्ध का समय नजदीक आ गया था. कर्ण की मां कुंती ने उन्हें बताया था कि वह उनके बेटे हैं और पांडवों के ज्येष्ठ भ्राता हैं. कर्ण ने ये बात सुनकर माता कुंती से इस बात को राज रखने के लिए कहा था. जब तक उनकी मृत्यु नहीं हो जाती है. क्योंकि कर्ण कौरवों का विश्वास नहीं तोड़ना चाहते थे.
दरअसल, कर्ण का जन्म पाण्डु और कुंती के विवाह के पहले हुआ था. कर्ण के पिता भगवान सुर्य थे. कर्ण को एक आदर्श दानवीर माना जाता है. जब कर्ण और अर्जुन के बीच युद्ध होता है तब कर्ण रथ का पहिया ठीक करने के लिए नीचे उतरते हैं तभी अर्जुन युद्ध नियमों के खिलाफ उनका वध कर देते हैं.
ये भी पढ़ें:
...तो इस वजह से शाहरुख खान ने आज तक नहीं देखी अपनी फिल्म 'स्वदेस'