Video: Farhan Akhtar ने बीवी और साली के साथ शेयर किया वीडियो, Farah Khan ने किया ये मजेदार कमेंट
Farah Khan On Anusha Dandekar Video: वीडियो में फरहान अख्तर वाइफ शिबानी दांडेकर को पकड़ते हैं और वह उनकी तरफ पीछे से झुकती नजर आती हैं. फिर आगे देखिए क्या-क्या होता है.
![Video: Farhan Akhtar ने बीवी और साली के साथ शेयर किया वीडियो, Farah Khan ने किया ये मजेदार कमेंट Farah Khan comment on Anusha Dandekar video with Farhan Akhtar Shibani Dandekar Video: Farhan Akhtar ने बीवी और साली के साथ शेयर किया वीडियो, Farah Khan ने किया ये मजेदार कमेंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/19/adacf8d4e793277c56312a67aa9856c41660895202946465_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anusha Dandekar Video With Farhan Akhtar: फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और उनकी वाइफ शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. अब अगर बीवी के साथ साली की भी कंपनी होगी तो लोगों का इंटरेस्ट तो ऐसे ही बढ़ जाएगा. उस पर से बात ही कुछ ऐसी है. तो चलिए बताते हैं कि इन तीनों के वीडियो से जुड़ा दिलचस्प किस्सा है क्या, जिसको लेकर फरहा खान (Farah Khan) भी खुद को बीच में लाने से नहीं रोक पाईं.
जब पति-पत्नी के बीच आ गईं साली अनुषा दांडेकर
फरहान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. क्लिप में फरहान, शिबानी को पकड़ते हैं और वह उनकी तरफ पीछे से झुकती नजर आती हैं. दोनों साथ में पोज देने की कोशिश कर ही रहे होते हैं कि फ्रेम में अनुषा आ जाती हैं और फिर शिबानी उन्हें फ्रेम से हटाने के लिए पुश करती हैं. बस यही पूरे वीडियो का सबसे मजेदार पार्ट है, जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स दे रहे हैं.
वीडियो पर लॉफिंग इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘’फोटोबॉम्ब्ड.’’ अब इशारा किस तरह है आपको वीडियो देखकर साफ समझ आ ही रहा है. अब लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. यहां तक कि फराह खान भी खुद को रिएक्ट करने से नहीं रोक पाईं. उन्होंने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘’साली तो...’’ उन्होंने पूरी लाइन नहीं लिखी, मगर सभी को पता है इस कहावत के बारे में कि ‘’साली तो आधी घरवाली होती है.’’
View this post on Instagram
वहीं अपने जीजा फरहान (Farhan Akhtar) के वीडियो पर अनुषा (Anusha Dandekar) ने भी कमेंट करते हुए लिखा है, ‘’यू गाइज आर सो मीन.’’ अपनी इंस्टा स्टोरी में वीडियो शेयर करते हुए यह भी लिखा है कि उन्हें लगता था कि शादी के बाद शिबानी उन्हें बुलिंग करना छोड़ देंगी, मगर अब तक उन्हें दो ‘बुली’ मिल गए हैं. आपको बता दें कि शिबानी और अनुषा दोनों बहनों में जबरदस्त बॉन्डिंग हैं और अब इस गैंग में फरहान भी शामिल हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: करण जौहर की फिल्म में Sanya Malhotra को मिला मौका, इस हीरो के साथ आएंगी नज़र
यह भी पढ़ें: 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से पंकज त्रिपाठी का पत्ता लगभग हो गया था साफ, कास्टिंग डायरेक्टर ने बताया पूरा किस्सा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)