जब 'पहला नशा' की शूटिंग करते हुए Pooja Bedi की हवा में उड़ गई थी स्कर्ट, फिर हुआ कुछ ऐसा... फराह खान ने बताया पूरा वाक्या
Pooja Bedi in Pehla Nasha: फराह खान ने फिल्म 'पहला नशा' की शूटिंग के दौरान पूजा बेदी के एक ऊप्स मोमेंट को याद किया और बताया कि कैसे उनका स्पॉट बॉय सेट पर बेहोश हो गया था.
![जब 'पहला नशा' की शूटिंग करते हुए Pooja Bedi की हवा में उड़ गई थी स्कर्ट, फिर हुआ कुछ ऐसा... फराह खान ने बताया पूरा वाक्या Farah Khan reveals when Pooja Bedi skirt flew during shooting of pehla nasha and her spot boy had fainted on the set जब 'पहला नशा' की शूटिंग करते हुए Pooja Bedi की हवा में उड़ गई थी स्कर्ट, फिर हुआ कुछ ऐसा... फराह खान ने बताया पूरा वाक्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/12/75729b30045be8dec227f4b5559b74bd1718165461990618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pooja Bedi in Pehla Nasha: फराह खान बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर में से एक हैं. फराह ने हाल ही में 90 के दशक की फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' के गाने 'पहला नशा' के लिए पूजा बेदी के साथ शूटिंग के दौरान एक चौंकाने वाले पल का खुलासा किया. फराह ने कहा कि पूजा को शूटिंग के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं फराह खान ने याद किया कि कैसे पूजा बेदी अपनी स्कर्ट पकड़ना भूल गईं और स्कर्ट उनके सिर तक उड़ गई थी.
जब शूट पर पूजा की हवा में उड़ गई थी स्कर्ट
हाल ही में रेडियो नशा को दिए एक इंटरव्यू में फराह खान ने पूजा बेदी के साथ शूटिंग को याद किया. उन्होंने कहा कि 'पहला नशा' के गाने की शूटिंग के दौरान पूजा को एक कार पर खड़े होने के लिए कहा और बताया कि एक पंखा उनके ऊपर चला जाएगा, इसके बाद फिर जब ऐसा हुआ, तो उन्हें अपनी स्कर्ट को पकड़ना पड़ा था. हालांकि पूजा स्कर्ट पकड़ना भूल गई और वह उनके सिर के ऊपर से उड़ गई. इस सीन को देख पंखा संभाल रहा स्पॉट बॉय बेहोश हो गया.
View this post on Instagram
उस किस्से को सुनाते हुए फराह ने कहा- 'पूजा को गाड़ी के ऊपर खड़ा होना था, हम लोगों ने पूजा को मर्लिन मुनरो के अवतार में दिखाने का फैसला किया. अब पूजा तो पूजा है, वो बिंदास है, इसलिए वो ऊपर चढ़ गई और नीचे एक बड़ा फैन रख के एक स्पॉट बॉय ऐसे बैठा था. मैंने पूजा को बोला था कि जब फैन आएगा ना तो ऐसे मर्लिन मुनरो पोज में ऐसे हाथ रख के स्कर्ट पकड़ ले. तो पहले जैसे फैन ऑन हुआ तो पूजा स्कर्ट पकड़ना भूल गई और उसकी पूरी स्कर्ट उड़ गई. ये देख स्पॉट बॉय बेहोश हो गया और ये पहली बार है कि मैंने देखा कि थॉन्ग कैसा दिखता है.'
साल 2003 में पूजा बेदी ने पति से लिया था तलाक
बता दें कि पूजा बेदी ने 6 मई 1994 को फरहान फर्नीचरवाला से शादी की थी. इस कपल ने शादी से पहले साढ़े तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने इसलिए इस्लाम धर्म अपना लिया था ताकि उनके बच्चों को कोई परेशानी न हो. लेकिन बारह साल तक साथ रहने के बाद ये कपल अलग हो गया. साल 2003 में वैलेंटाइन डे के दिन पूजा बेदी और फरहान फर्नीचरवाला का तलाक हो गया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)