Farah Khan की पार्टी में अकेले पड़ीं Priyanka Chahar! ‘ओम शांति’ पर शिव और अब्दू के डांस ने लूटी महफिल, देखें वीडियो
Farah Khan Party Video: बॉलीवुड डायरेक्टर फराह खान ने हाल ही में अपने घर पर 'बिग बॉस 16' के कंटेस्टेंट्स और अपने करीबी दोस्तों के लिए पार्टी रखी थी, जिसका एक वीडियो उन्होंने अब शेयर किया है.
![Farah Khan की पार्टी में अकेले पड़ीं Priyanka Chahar! ‘ओम शांति’ पर शिव और अब्दू के डांस ने लूटी महफिल, देखें वीडियो Farah Khan shared video of Priyanka Chahar Shiv Thakare Abdu Rozik MC Stan Bigg Boss 16 contestants From Her Party Farah Khan की पार्टी में अकेले पड़ीं Priyanka Chahar! ‘ओम शांति’ पर शिव और अब्दू के डांस ने लूटी महफिल, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/16/8d81ea2354c77bc3763011121e9624d41676530509352454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Farah Khan Party Video: फराह खान के लिए ‘बिग बॉस 16’ काफी खास रहा, क्योंकि उनके भाई साजिद खान (Sajid Khan) भी इस शो का हिस्सा रहे. साथ ही साजिद की मंडली (शिव, स्टेन, अब्दू, निमृत, सुंबुल) भी फराह के काफी करीब हैं. ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के फिनाले के बाद फराह खान ने अपने घर पर एक शानदार पार्टी रखी थी, जिसमें सिर्फ कंटेस्टेंट्स ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड से जुड़े कई सितारे भी नजर आए थे.
फराह खान की पार्टी का वीडियो
फराह खान की पार्टी से कई तस्वीरें और वीडियोज पहले से ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इस बीच डायरेक्टर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने दिखाया है कि उनकी पार्टी में कौन-कौन शामिल हुआ था. फराह ने वीडियो की शुरुआत प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) से की, जो हाथ में ग्लास लिए अकेले खड़ी हुई थीं. उन्होंने पिंक कलर की ड्रेस पहनी हुई थी.
View this post on Instagram
इसके बाद उन्होंने कैमरा गीता कपूर, अरबाज खान, राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा, सानिया मिर्जा, निशांत भट्ट, केन, हुमा कुरैशी, अर्चना गौतम के भाई गुलशन, एमसी स्टेन, अर्चना गौतम, साजिद खान, मान्या सिंह, शालीन भनोट समेत सभी को दिखाया. इस दौरान स्टेज पर अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) और शिव ठाकरे (Shiv Thakare) शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के गाने पर डांस करते हुए दिखाई दिए.
फराह खान ने कही दिल की बात
फराह खान की पार्टी में यूं तो सभी सितारों ने जमकर मस्ती की, लेकिन पार्टी में अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) नहीं दिखाई दिए. साथ ही गौतम विग (Gautam Vig) भी पार्टी से नदारद दिखे. वीडियो को शेयर करते हुए फराह ने कैप्शन में लिखा, “जब मेरे फेवरेट शो के सितारे घर पर आते हैं... मेरे कुछ क्लोज फ्रेड्स के साथ...यह दीवानगी दीवानगी है. साजिद खान ये तुम्हारे लिए है. थैंक यू.”
यह भी पढ़ें- Anjali Arora का नया वायरल वीडियो देखा? छोटी फ्रॉक में ‘कच्चा बादाम’ गर्ल ने किया ऐसा डांस, हो रही खूब चर्चा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)