Bigg Boss 16: फराह खान की होगी शो में एंट्री, लगाएंगी साजिद खान की क्लास?
Bigg Boss 16: फराह खान बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाली हैं. क्या वह अपने भाई के बिहेवियर के लिए शो में उनकी क्लास लगाएंगी?
![Bigg Boss 16: फराह खान की होगी शो में एंट्री, लगाएंगी साजिद खान की क्लास? Farah Khan will enter Bigg Boss 16 will she ask question on sajid khan behavior in show Bigg Boss 16: फराह खान की होगी शो में एंट्री, लगाएंगी साजिद खान की क्लास?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/5d2c1d50929e3d0e6c2a770b879ff4771673171724125632_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16: देश के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 16 में फैमिली वीकेंड शुरू होने से ठीक पहले घर के सदस्यों को अपनों से मिलते देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं. शो में कौन-कौन आ रहा है यह तो पहले से ही शो के बीते एपिसोड में खुलासा कर दिया गया है. इस बार कोई बहुत बड़ी सेलिब्रिटी भी शो में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले रही है.
जी हां आपने सही समझा. साजिद खान भी इस शो का हिस्सा हैं तो क्या उनके घरवाले भी बिग बॉस में फैमिली वीकेंड पर नजर आएंगे? शो की पार्ट-टाइम होस्ट फराह खान अपने भाई साजिद खान से मिलने शो में एंट्री करती दिखाई देने वाली हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि फराह खान वास्तव में शो में दिखाई देंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो फराह घरवालों के साथ मस्ती करती हुई नजर आएंगे.
फराह लाएंगे घरवालों के लिए टेस्टी डिश
वह शिव ठाकरे को बताती नजर आएंगी कि अब्दु रोजिक, साजिद खान और एमसी स्टेन की वजह से ऐसा लगता है कि उन्हें तीन भाई मिल गए हैं. वह प्रियंका चौधरी को घर की 'दीपिका पादुकोण' भी कहेंगी. वह घरवालों के लिए टेस्टी डिश भी लेकर आएंगी जिसमें सबके लिए पुलाव, खट्टा आलू, यखनी पुलाव और अब्दू रोजिक के लिए बर्गर.
View this post on Instagram
खान भाई-बहनों के बीच क्या बातचीत होती है, ये तो देखना दिलचस्प होगा. बिग बॉस 16 के पल पल के अपडेट्स के लिए बने रहे एबीपी न्यूज़ के साथ.
ये भी पढ़ें:
सोमी अली के सपोर्ट में उतरा ये एक्टर! EX गर्लफ्रेंड ने लगाए सलमान खान पर गंभीर आरोप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)