जिस टीवी शो ने पहुंचाया Shah Rukh Khan को बुलंदियों पर, उसके सीक्वल का ट्रेलर आया सामने, जानें कब और कहां देख पाएंगे 'फौजी 2'
Fauji 2 Trailer Out: शाहरुख के जन्मदिन के मौके पर उनके टीवी शो फौजी के सीक्वल का ट्रेलर लॉन्च किया गया है. ये वही शो है जिसने शाहरुख खान के सितारे बुलंदियों पर पहुंचा दिए थे.

Fauji 2 Trailer Out: आज शाहरुख खान का जन्मदिन है और आज के ही दिन उनके शो 'फौजी' के सेकेंड सीजन 'फौजी 2' का ट्रेलर लॉन्च किया गया है. इस शो में गौहर खान, विक्की जैन समेत कई दूसरे नए चेहरे भी नजर आएंगे.
क्या है ट्रेलर में?
ब्लैक एंड व्हाइट बैकग्राउंड के साथ ट्रेलर की शुरुआत होती है, जिसमें गौहर खान मुस्कुराते हुए साइकिलिंग करते दिखती हैं. इसके बाद एक के बाद एक चेहरे आते हैं. जिनमें से कोई बॉक्सिंग, कोई कुकिंग तो कुछ वर्कआउट तो कोई रेसिंग और कोई कुकिंग करते दिखता है.
ये सभी चेहरे इस टीवी शो में जवान बनकर दिखने वाले हैं, क्योंकि ट्रेलर के अंत तक पहुंचने में गौहर खान से लेकर सारे दूसरे एक्टर्स सैल्यूट करते आर्मी यूनिफॉर्म में दिखते है.
'FAUJI 2' TRAILER UNVEILED ON SRK'S BIRTHDAY... AIRS FROM 18 NOV ON DOORDARSHAN... As a mark of respect and admiration for #ShahRukhKhan on his birthday, #SandeepSingh and #Doordarshan have unveiled the trailer of their upcoming show #Fauji2.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 2, 2024
Starring #GauaharKhan and… pic.twitter.com/LHjLCWxZTZ
शाहरुख खान के टीवी शो 'फौजी' का है सीक्वल
ये शो शाहरुख खान के टीवी शो फौजी का सीक्वल माना जा रहा है. ये वही सीरियल था जिसमें काम करने के बाद शाहरुख की लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि उन्हें बॉलीवुड में कई ऑफर्स आने लगे और धीरे-धीरे वो कब बादशाह बन गए, पता भी नहीं चला.
कुल मिलाकर शाहरुख की लेगेसी को आगे ले जाने के लिए ये शो तैयार है.
क्या कहना है गौहर खान का?
शो के बारे में गौहर खान ने आईएएनस को बताया कि वो इस शो का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हैं. उन्होंने कहा की फौजी एक भावना है, इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि हम उस शो की लेगेसी को बनाए रखें जिसको सभी के दिलों में अहम जगह मिली हुई है.
दूरदर्शन के सीईओ गौरव द्विवेदी ने कहा कि फौजी अपने समय के सबसे सक्सेसफुल सीरियल में से एक था. उन्होंने बताया के फौजी के मूल को बरकरार रखते हुए इनके नए वर्जन के साथ एक बार फिर वैसा ही एक्सपीरियंस देने के लिए हम तैयार हैं.
कब और कहां देख पाएंगे 'फौजी 2'?
संदीप सिंह ने इस शो को प्रोड्यूस और विक्की जैन ने कोप्रोड्यूस किया है. अभिनव पारीक के निर्देशन में बने इस शो को आप 18 नवंबर से दूरदर्शन पर देख पाएंगे. ये शो हर सोमवार से गुरुवार रात 9 बजे टेलीकास्ट होगा. बता दें कि इस शो के टाइटल सॉन्ग को सोनू निगम ने अपनी आवाज दी है.
कई भाषाओं में आएगी फौजी 2
फौजी 2 न सिर्फ हिंदी में बल्कि गुजराती, तमिल, तेलुगु, बंगाली और पंजाबी में भी रिलीज किया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

