Fawad khan In Ms Marvel: हॉलीवुड सीरिज MS मार्वल के पांचवे एपिसोड (Ms Marvel Episode 5) का इंतजार खत्म हो गया है. इस एपिसोड को पाकिस्तानी और बॉलीवुड फैंस को बेसब्री से इंतजार था. इस एपिसोड में पाकिस्तान के दमदार अभिनेता फवाद खान (Fawad Khan) नजर आ रहे हैं. फवाद ने एमएस मार्वल (MS MArvel) के इस एपिसोड में कमाल कर दिया. स्क्रीन पर उनको देख फैंस दीवाने हो गये हैं. फवाद का चार्म आज भी बरकरार है. ट्विटर पर फवाद के इस एपिसोड के क्लिप जमकर वायरल हो रहे हैं. 


 






MS मार्वल का ये पांचवा एपिसोड भारत और पाकिस्तान के बंटवारे पर आधारित है. इस एपिसोड में भारत और पाकिस्तान के बीच एक परिवार की जिंदगी दर्शायी गई है. किरदारों की बात करें तो कमला खान (Iman Walani) ने अपनी नानी आयशा (Mehwish Hayat) और नाना हसन (Fawad Khan) की जिंदगी को देखा. कहानी भारत और पाकिस्तान के बंटवारे से पहले शुरू हुई, जब आयशा, हसन के गुलाबों के खेत में उसे मिलती है. दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है. 






हालात बदलते हैं और भारत और पाकिस्तान दो हिस्सों में बंट जाता है, बंटवारे के बाद आयशा की पुरानी जिंदगी उसके घर तक आ पहुंचती है. इस एपिसोड में फवाद और मेहविश की केमिस्ट्री जबरदस्त है. उन्हें मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के बेस्ट कपल्स में से एक माना जा रहा है. इस एपिसोड में पाकिस्तानी फैंस मेहविश हयात को गाते हुए भी सुनेंगे.


 






सोशल मीडिया पर फवाद खान के इस एपिसोड के जमकर चर्चे हो रहे हैं. फैंस का कहना है कि ये फवाद खान का बेस्ट हॉलीवुड डेब्यू हो गया है. बता दें कि MS मार्वल के पिछले एपिसोड में बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर नजर आये थे. तभी से पाकिस्तानी कलाकारों के डेब्यू की खबरें चल रही थीं. बहरहाल, MS मार्वल सीरिज हॉटस्टार पर रिलीज की जा रही है. अगले हफ्ते इसका आखिरी एपिसोड जारी किया जाएगा. 


Mawra Hocane Covid 19: कोरोना से संक्रमित हुईं ये पाकिस्तानी अदाकारा, बताया किस जगह हैं क्वारंटीन


पीला सूट, हाथों में लाल चूड़ा पहने Payal Rohatgi पहुंचीं वापस घर, पग फेरा रस्म में मां ने ऐसे किया स्वागत