नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिलकश अदाकारा करीना कपूर मां बनने के बाद एकबार फिर काम में जुट गई हैं. कुछ महीने पहले तैमूर की मां बनीं करीना जल्द ही सोनी बीबीसी अर्थ के 'फील अलाइव' को प्रमोट करती नजर आएंगी.


'फील अलाइव' ने करीना को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है. यह पहला मौका है जब करीना टीवी पर दिखाई देंगी. 'फील अलाइव' के लिए शूट किए गए वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है जिसमें 'बेबो' का दिलकश अंदाज देखा जा सकता है.


'बीहाइंड द सीन्स' के इस वीडियो में आने वाले कार्यक्रम की झलक देखी जा सकती है. मेकिंग वीडियो को क्रोमा के जरिए शूट किए गया है जिसमें करीना की खूबसूरती देखते ही बनती है.


आपको बता दें कि करीना जल्द ही फिल्मों में भी नज़र आएंगी. फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में वे सोनम कपूर के साथ दिखेंगी.


यहां देखें वीडियो-