नई दिल्ली: देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन लगा है. इस बीच घरों में बंद लोगों के लिए दूरदर्शन पर 'रामायण' और 'महाभारत' सीरियल सबसे ज्यादा पसंदीदा बने हुए हैं. इस दौरान इन सीरियल से जुड़े किरदारों के किस्से भी सामने आ रहे हैं.


ऐसा ही एक किस्सा है बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में अर्जुन का किरदार निभाने वाले एक्टर से जुड़ा हुआ. दरअसल बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में अर्जुन का किरदार अभिनेता फिरोज खान ने निभाया था.


किस्सा ये है कि फिरोज खान जब महाभारत में अर्जुन के किरदार के लिए चुने गए तो उन्होंने अपना नाम बदलकर अर्जुन ही रख लिया. दरअसल यह मशवरा उन्हें महाभारत की पटकथा और संवाद लेखक डॉ राही मासूम रजा ने दी थी.


डॉ राही मासूम रजा ने उनसे कहा कि उनका 23 हजार लोगों में सेलेक्शन हुआ है. ऐसे में अर्जुन नाम ही होना चाहिए. वो  लगते भी अर्जुन जैसे ही हैं और इंडस्ट्री में भी कोई इस नाम से नहीं है.


बस फिर क्या था फिरोज खान हमेशा के लिए अर्जुन बन गए. आज भी दुनिया उन्हें उनके दमदार अभिनय की बदौलत अर्जुन के नाम से जानती है.


अर्जुन ने 'महाभारत' के अलावा फिल्मों में भी काम किया है. साल 1984 में उन्होंने फिल्म 'मंजिल-मंजिल' से सिनेमा की दुनिया में कदम रखा. साल 1988 में उन्हें 'महाभारत' में अर्जुन का किरदार निभाने का मौका मिला. 'महाभारत' का प्रसारण दूरदर्शन पर अक्टूबर 1988 से लेकर जून 1990 तक हुआ