Sonali Phogat Death : बीजेपी नेता और बिग बॉस फेम सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) डेथ केस में एक नया खुलासा हुआ है. सोनाली फोगाट हत्याकांड में अब यूपी के फिल्म डायरेक्टर ने बड़ा खुलासा किया है. सीतापुर के रहने वाले एडीशनल डायरेक्टर मोहम्मद अकरम का कहना है कि उन्होंने सोनाली की मौत से 20 दिन पहले उनसे बात की थी जिसमें वो परेशान नज़र आ रही थीं. सोनाली ने मोहम्मद अकरम को बताया था कि ''वो काफी परेशान हैं''. इतना ही नहीं ये भी कहा था कि ''एग्रीमेंट का पैसा सुधीर को मत देना वरना वो पैसा मेरे पास नहीं पहुंचेगा. मोहम्मद अकरम ने बताया कि ''उनका (सोनाली) एक इवेंट था, लेकिन सुधीर की वजह से वो इवेंट का कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं हो पाया. सुधीर सोनाली को शायद ब्लैकमेल कर रहा था.''
'मैं बहुत ज्यादा परेशान हूं'
मोहम्मद अकरम की मानें तो सोनाली फोगाट से जुड़े सारे फैसले उसका पर्सनल असिस्टें (पीए) सुधीर सांगवान ही करता था.आगे डायरेक्टर ने बताया, 'फोन पर बात करते हुए वो सुधीर से थोड़ा दूर हुईं फिर मुझसे कहा कि आज के बाद सुधीर के नंबर पर आप कभी कॉल नहीं करना, ना ही डील की कोई बात करना हम फेस टू फेस मिल कर बात करेंगे मैं बहुत ज्यादा परेशान हूं. पहले हमारे रिश्ते अच्छे थे हमारी बनती थी जो आप लोगों की तरफ से पैसा आएगा या मिलेगा वो इस पैसे को खर्च कर देगा. आप मान लीजिए वो मुझे ब्लैकमेल कर रहा है सोनाली ने मुझसे कहा कि अगर एक गलती किसी से हो जाती है तो उसे छिपाने के लिए हजार गलतियां करनी होती हैं. हम सीधा मिलकर बात करेंगे जिस दिन सुधीर नहीं होगा''.
'मुझे सुधीर पर उसी दिन शक हुआ'
अकरम ने बताया कि 8 महीने पहले ईमेल के जरिए सोनाली फोगाट से संपर्क किया था तब ई-मेल से ही सुधीर सांगवान का नंबर मिला था. सुधीर ने इवेंट के लिए हां कर दिया था, लेकिन अकरम सोनाली से मिलने के बाद ही डील फाइनल करना चाहता था. 'सोनाली की मौत वाले दिन जब मैंने सुधीर से बात की तब उसने बताया कि हार्ट अटैक हो गया है सोनाली जी को. तब मुझे सुधीर पर उसी दिन शक हुआ . ऐसा लग रहा था कि वह दिखावा कर रहा है. सुधीर सांगवान सोनाली को बिना बताए दिल्ली ले आया सोनाली को कहा कि मैं आने वाला हूं लेकिन ऐसा नहीं था. मेरा इवेंट करोड़ों रुपए का होना था'.
ये भी पढ़ें-
CHUP के ट्रेलर रिलीज़ से पहले IND vs PAK मैच पर पूजा भट्ट ने दिया बयान, लोग बोले- जो अच्छा खेलेगा...