Raju Srivastava Death: फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने राजू श्रीवास्तव को दी श्रद्धांजलि, कॉमेडी किंग के लिए कही दिल छूने वाली बात
Raju Srivastav Passed Away: सभी को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच में नहीं रहे. फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कॉमेडी किंग के लिए दिल छू लेने वाली बात कही है.
Vivek Agnihotri On Raju Srivastav Death: जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) का निधन हो गया. वह लंबे समय से दिल्ली, एम्स में भर्ती थे. हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां उन्होंने जिंदगी के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी. उनके यूं चले जाने से पूरे देश में शोक की लहर है. फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपना दुख जताया है.
विवेक ने कहा, ‘’मेरे भाई, दोस्त और देश की ‘खुशियों के लहर’ राजू श्रीवास्तव अब नहीं रहे. मैं गहरे दुख में हूं. उनके जैसा कलाकार मैंने दुर्लभ ही देखा है. भारत ने उनके जैसा किसी दूसरे शख्स को नहीं देखा है. मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले. मेरी प्रार्थना उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ भी है.’’
My brother, friend & the country's wave of happiness, Raju Srivastava is no more. I'm deeply saddened. An artist like him is rarely seen, India hasn't seen another like him. I pray that his soul rests in peace. My prayers are with his family, fans: Film director Vivek Agnihotri https://t.co/YbHSLsVlEj pic.twitter.com/powZYElaU7
— ANI (@ANI) September 21, 2022
राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल्ली के एम्स में एडमिट करवाया गया था. वह जब जिम में वर्कआउट कर रहे थे, उसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में जाया गया. उनकी जब एंजियोग्राफी हुई तो पता चला कि हार्ट के एक बड़े हिस्से में 100 फिसदी ब्लॉकेज था. मामला गंभीर था, ऐसे में डॉक्टर्स ने उनके हार्ट में दो स्टेंट लगाए.
हालांकि जब राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) के हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रख दिया गया. उनके ब्रेन ने बिल्कुल ही काम करना बंद कर दिया था. दुनिया को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव ऐसे सबको रुलाकर चले जाएंगे, किसी को अंदाजा भी नहीं था. हम सभी उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और भगवान इस मुश्किल घड़ी में उनके परिवार को हिम्मत दें.
यह भी पढ़ें:-
Raju Srivastav Death: 50 रुपये के लिए राजू श्रीवास्तव किया करते थे ये काम, कॉमेडी किंग बनने का सफर कुछ यूं किया तय