Vivek Agnihotri On Raju Srivastav Death: जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्‍तव (Raju Srivastav) का निधन हो गया. वह लंबे समय से दिल्‍ली, एम्‍स में भर्ती थे. हार्ट अटैक आने के बाद उन्‍हें हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां उन्‍होंने जिंदगी के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी. उनके यूं चले जाने से पूरे देश में शोक की लहर है. फिल्‍मकार विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने भी उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपना दुख जताया है.


विवेक ने कहा, ‘’मेरे भाई, दोस्‍त और देश की ‘खुशियों के लहर’ राजू श्रीवास्‍तव अब नहीं रहे. मैं गहरे दुख में हूं. उनके जैसा कलाकार मैंने दुर्लभ ही देखा है. भारत ने उनके जैसा किसी दूसरे शख्‍स को नहीं देखा है. मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्‍मा को शांति  मिले. मेरी प्रार्थना उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ भी है.’’






राजू श्रीवास्‍तव को 10 अगस्त को दिल्ली के एम्स में एडमिट करवाया गया था. वह जब जिम में वर्कआउट कर रहे थे, उसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में जाया गया. उनकी जब एंजियोग्राफी हुई तो पता चला कि हार्ट के एक बड़े हिस्से में 100 फिसदी ब्लॉकेज था. मामला गंभीर था, ऐसे में डॉक्टर्स ने उनके हार्ट में दो स्टेंट लगाए.


हालांकि जब राजू श्रीवास्‍तव (Raju Srivastav) के हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रख दिया गया. उनके ब्रेन ने बिल्कुल ही काम करना बंद कर दिया था. दुनिया को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव ऐसे सबको रुलाकर चले जाएंगे, किसी को अंदाजा भी नहीं था. हम सभी उनकी आत्‍मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और भगवान इस मुश्किल घड़ी में उनके परिवार को हिम्‍मत दें.


यह भी पढ़ें:- 


Raju Srivastav Death Live: राजू श्रीवास्तव के निधन से देश में शोक की लहर, फैंस सदमे में, राजनेता से फिल्मी सितारों तक ने जताया दुख


Raju Srivastav Death: 50 रुपये के लिए राजू श्रीवास्तव किया करते थे ये काम, कॉमेडी किंग बनने का सफर कुछ यूं किया तय