नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के खिलाफ मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज किया है. पर्यावरण संरक्षण अधिनियम और एमआरटीपी अधिनियम के तहत कपिल के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है. कपिल पर वर्सोवा स्थित अपने ऑफिस के निर्माण के दौरान मैंग्रोव पेड़ को कटवाने का आरोप है.


अंधेरी स्थित कोर्ट के निर्देश के बाद कॉमेडियन कपिल शर्मा के खिलाफ मुंबई पुलिस ने आईपीसी 187 और आईपीसी 52 के तहत मामला दर्ज किया है.


आज अंधेरी के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने सामाजिक कार्यकर्ता संतोष दौंडकर की शिकायत पर सुनवाई की और शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया.

शिकायतकर्ता की तरफ से अदालत में पेश हुईं वकील आभा सिंह ने कहा, ‘‘जज एए पंचभाई मैंग्रोव बफर जोन में गैर-कानूनी निर्माण (कथित तौर पर शर्मा द्वारा) संबंधी हमारी दलील से सहमत हुए. यह सबको पता है कि आरोपी का अंधेरी (पश्चिम) में एक छोटा बंगला है.’’ उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘इस स्थान पर अतिरिक्त मंजिल जोड़कर उन्होंने गैर-कानूनी निर्माण शुरू कर दिया, जिससे कानून का उल्लंघन होता है.’’


आपको बता दें कि कुछ दिन पहले कपिल शर्मा ने बीएमसी के अधिकारी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था और पीएम मोदी से पूछ था- कब आएंगे अच्छे दिन.


सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर पीएम मोदी को टैग करके कपिल ने ट्वीट किया था कि वो बीते पांच साल से 15 करोड़ टैक्स भरते हैं लेकिन उनसे बीएमसी वाले 5 लाख की घूस मांग रहे हैं क्योंकि उन्हें ऑफिस बनवाना है. इसके बाद पीएम मोदी को टैग करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘ये हैं आपके अच्छे दिन?’