सेलिब्रिटी चैट शो 'कॉफी विद करण' पर महिलाओं के खिलाफ विवादित टिप्पणी के लिए क्रिकेटर हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और फिल्म निर्माता करण जौहर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. डीआर मेघवाल की तरफ से भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत जोधपुर के लूनी में एक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.





पांड्या और राहुल को पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शो में उनकी गलत टिप्पणियों के लिए निलंबित कर दिया था. करण जौहर के शो के हालिया एपिसोड में राहुल के साथ काउच शेयर करने वाले पांड्या को महिलाओं पर 'अपमानजनक' टिप्पणी करने के लिए कंट्रोवर्सी का सामना करना पड़ा था.


बता दें कि शो के दौरान हार्दिक पांड्या से जब उनके रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ ऐसे जवाब दिए जिससे लोग नाराज हो गए. लड़कियों के साथ संबंध को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि उनके परिवार वालों की सोच काफी खुली हुई है और जब उन्होंने पहली बार लड़की के साथ शारीरीक संबंध बनाए तो घर आकर कहा, आज करके आया है. इस जवाब से फैन्स काफी नाराज दिखे. खासकर महिलाओं ने उनको ट्विटर पर ट्रोल किया है.


इसके बाद एक और सवाल का जवाब देत हुए उन्होंने महिली विरोधी बात कही. पांड्या ने अपने पुराने समय को याद करते हुए बताया कि वह अपने माता-पिता को पार्टी में लेकर गए जहां उन्होंने बेटे से पूछा कि किस महिला को देख रहा है? उन्होंने एक के बाद एक सभी महिलाओं की तरफ ऊंगली दिखाकर बताया कि मैं सभी को देख रहा हूं.


हालांकि, अपने बयानों पर हार्दिक पांड्या ने माफी भी मांगी थी. उन्होंने माफी मांगते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा, 'कॉफी विद करण में कही गई अपनी बातों से मैंने जिन्हें भी दुख पहुंचाया है, उनसे मैं माफी मांगना चाहता हूं. मैं शो के नेचर के साथ बह गया था. मेरा किसी की भी भावनाएं आहत करने का कोई इरादा नहीं था.''