The Kapil Sharma Show: शो के मेकर्स के खिलाफ दर्ज हुई FIR, कोर्ट का अपमान करने का लगा आरोप
The Kapil Sharma Show: पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा शो' के एक एपिसोड में एक्टर्स को कोर्ट रूम के सीन के दौरान शराब का सेवन करते दिखाया गया था. इस मामले में शो के मेकर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
The Kapil Sharma Show: सोनी एंटरटेनमेंट चैनल (Sony Entertainment Channel) का पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) एक बार फिर विवादों में आ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक एपिसोड में एक्टर्स को कोर्ट रूम के सीन के दौरान शराब का सेवन करते दिखाया गया था. इस मामले में मध्य प्रदेश के शिवपुरी के डिस्टिक कोर्ट में शो के मेकर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
शिकायतकर्ता ने कथित तौर पर आरोप लगाया है कि एक्टर्स ने कोर्ट का अनादर किया है. बताया जा रहा है कि मामले की सुनवाई 1 अक्टूबर को होगी. मीडिया रिपोर्ट्स में वकील के हवाले से कहा गया है, "सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला द कपिल शर्मा शो गलत है. इस शो में एक्टर्स को सार्वजनिक रूप से शराब पीते देखा गया. ये कोर्ट की अवमानना है. इसलिए मैंने अदालत में धारा 356/3 के तहत दोषियों के खिलाफ एफआईआर करने की मांग की है."
कपिल शर्मा के खिलाफ भी मामला दर्ज
शिकायतकर्ता ने शो के एंकर कपिल शर्मा और सोनी टीवी के डायरेक्टर एमपी सिंह के खिलाफ आईटी एक्ट और एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि कॉमेडियन कपिल शर्मा शो को होस्ट करते हैं. सुमोना चक्रवर्ती, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी और अर्चना सिंह भी शो का हिस्सा हैं.
पहले भी विवादों में रहा है शो
इससे पहले भी यह शो विवादों में रहा है. शो के होस्ट कपिल शर्मा अपने को-स्टार सुनील ग्रोवर से फ्लाइट में मारपीट की वजह से सुर्ख़ियों में रहे. खबरों के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया से स्टेज शो करने के बाद लौटते समय फ्लाइट में कपिल अपना आपा खो बैठे और उन्होंने अपने को-स्टार सुनील ग्रोवर पर हाथ भी उठाया. इसका नतीजा ये हुआ कि दोनों एक दूसरे से अलग हो गए.
ये भी पढ़ें :-