Meet Actress Ashi Singh: टीवी शो मीत: बदलेगी दुनिया की रीत के सेट पर अचानक लगी आग से हर कोई शॉक में है. ऐसे में आग कैसे लगी इस बारे में शो की एक्ट्रेस आशी सिंह ने बताया. मीरा रोड़ स्थित शो के सेट पर लगी इस आग के बारे में एक्ट्रेस ने जानकारी देकर बताया कि शॉर्ट सर्किट के चलते सेट पर ये आग लगी.इस शो पर आशी सिंह और शगुन पांडे मेन लीड रोल में हैं.
आग लगने का क्या था कारण
पिंकविला के मुताबिक, सेट पर किसी कमरे के एयरकंडिशनर में शॉर्ट सर्किट हुआ था. जिसकी वजह से सेट पर आग लग गई. वह कमरा पूरी तरह से जल गया है, ऐसे में वहीं रखे कैमरे और बाकी इक्विप्मेंट्स को समय पर बाहर निकाल लिया गया था. किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. इसके अलावा शॉर्ट सर्किट के मूल कारण का पता लगाने के लिए फिलहाल जांच की जा रही है, जिससे कि भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके.
क्या बोलीं आशी सिंह
ऐसे में आशी सिंह ने बताया- 'सेट पर लोग ठीक हैं. छोटी सी आग लगी थी जो कि एक कमरे तक ही सीमित थी.उस कमरे का एसी ठीक नहीं था. सब सेफ हैं क्योंकि उस कमरे में कोई भी नहीं था.हर कोई सेट पर था और हमने शूटिंग भी फिर से शुरू कर दी थी. अब सब कुछ अच्छा और सुरक्षित है.चिंता की कोई बात नहीं है.'
मीत की बात करें, तो शो में दिखाया गया था कि कैसे मीत हूडा ने चीकू को किडनैपर्स से बचाया था. क्या अब मीत अपने बेटे को यूएस जाने से रोक पाएगी? शो में ये जानना काफी इंट्रस्टिंग रहेगा.