खुद से 24 साल छोटे एक्टर के साथ रोमांस करती दिखेंगी तब्बू, सामने आई बेहद खास तस्वीर...
बीबीसी की टीवी सीरीज़ 'अ सुटेबल बॉय' का एक खूबसुरत का पहला लुक रिलीज़ हुआ है. इस फर्स्ट लुक में तब्बू एकदम अलग अंदाज़ में दिखाई दे रही हैं.
तब्बू और ईशान खट्टर की इंटरनेशनल टीवी सीरीज़ 'अ सुटेबल बॉय' का पहला लुक रिलीज़ हो गया है. इस पोस्टर में तब्बू और ईशान खट्टर को एक इंटेंस लुक में देखा जा सकता है. तब्बू इसमें बला की खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. ये टीवी सीरीज़ छह भागों में बनेगी, जिसे बीबीसी के यूके आधारित चैनल बीबीसी वन पर टेलिकास्ट किया जाएगा.
इस सीरीज़ को मीरा नायर डॉयरेक्ट करेंगी जिनको इंडिपेंडेंट फिल्मों के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. इस टीवी सीरीज़ का स्क्रीनप्ले एंड्रियू डेवीज लिख रहे हैं. इसमें ईशान खट्टर मेन लीड में हैं.
जानिए कौन है वो अभिनेत्री, जिनसे क्रिकेटर मनीष पांडे ने रचाई है शादी
सीरीज में ईशान एक राजनीतिज्ञ महेश कूपर के बेटे मान कपूर की भूमिका निभाएंगे. वहीं, तब्बू सईदा बाई के किरदार में दिखेंगी जो कि एक वेश्या है. इस कहानी में मान कपूर को सईदा बाई के साथ बहुत अटैचमेंट हो जाता है. इस शो के लीड कलाकार ईशान और तब्बू दोनों ने सोशल मीडिया पर इसका पहला लुक शेयर किया है. वहीं, इस सीरीज़ में रसिका दुग्गल भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी. रसिका दुग्गल इससे पहले मिर्ज़ापुर, डेल्ही क्राइम और मेड इन हेवेन जैसे शो में काम कर चुकी हैं.
This picture features Ishaan Khatter as our other lead Maan and Tabu as Saeeda Bai, the courtesan with whom he becomes dangerously infatuated. #ASuitableBoy coming to @BBCOne in 2020. (2/2) pic.twitter.com/1eDzSIo6tV
— Lookout Point TV (@LookoutPointTV) December 2, 2019
वहीं, इसकी कहानी की बात करें तो ये टीवी सीरीज़, विक्रम सेठी की मश्हूर नॉवल 'अ सुटेबल बॉय' पर आधारित है. भारत के इस मश्हूर नॉवल का इंटरनेशनल अडॉप्टेशन बीबीसी के ज़रिए किया जा रहा है जो भारत की इस कहानी को ग्लोबल प्लेटफार्म देगा.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की 'मरजावां' ने 17वें दिन की अच्छी कमाई, जानें कलेक्शन
ये नॉवल एक एतिहासिक ड्रामा है जिसमें भारत की आजादी के ठीक बाद के समय काल को दिखाया गया है. साल 1952 में होने वाले पहले इलकेश्न की कहानी दिखाई गई है जो चार फैमिलियों के नज़़रिए से पेश की जाती है. इसमें पर्सनल मुद्दों के साथ साथ नेशनल पॉलिटिक्स में उस वक्त के हालात को भी दर्शाया गया है. ये सीरीज़ 2020 में रिलीज़ होगी.