सेट पर हमले के मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मिली शो की टीम, सीएम ने दिया कड़ी कार्रवाई का आश्वासन
मुंबई में वेब शो 'फिक्सर' की शूटिंग के दौरान गुंडों ने हमला कर दिया था. इसके बाद अब शो की स्टार कास्ट और मेकर्स ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और कार्रयवाई की मांग की.
![सेट पर हमले के मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मिली शो की टीम, सीएम ने दिया कड़ी कार्रवाई का आश्वासन fixer team met chief minister devendra fadnavis post the attack on shooting set सेट पर हमले के मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मिली शो की टीम, सीएम ने दिया कड़ी कार्रवाई का आश्वासन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/20142047/pjimage-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: मुंबई से सटे घोड़बंदर इलाके में वेब शो 'फिक्सर' की शूटिंग के दौरान चार गुंडों द्वारा हमला करने और कई लोगों के साथ बुरी तरह से मारपीट कर उन्हें घायल करने के मामले में शो की टीम- अभिनेत्री माही गिल, अभिनेता शब्बीर आहलूवालिया, निर्माता साकेत स्वानेय, निर्देशक सोहम शाह और फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिनिधि के तौर ओर अशोक पंडित ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से विधान भवन में आज दोपहर मुलाकात की.
इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सभी को हमलावरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने आश्वासन दिया. शो की टीम ने मिलकर सेट पर हुई इस भयावह घटना के बारे में सिलसिलेवार ढंग से मुख्यमंत्री को जानकारी दी.
ज्वैलर के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में ये अभिनेता पत्नी संग गिरफ्तार, 25.6 लाख के खरीदे थे जेवर
Thane: Police has arrested seven people in connection with the incident where cast and crew of an under production web series 'Fixerr' featuring actor Mahie Gill, were allegedly attacked by goons yesterday. Cast & crew of 'Fixerr' to meet Maharashtra CM today. (file pic) pic.twitter.com/z6p24M7dPx
— ANI (@ANI) June 20, 2019
एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए माही गिल ने कहा, "मुख्यमंत्री से हमारी मुलाकात तकरीबन 15 से 20 मिनट तक चली. उन्होंने हमारी बात को गौर से सुना और हमारे सामने ही पुलिस महानिदेशक (आईजी) को फोन कर हमलावरों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री द्वारा मिले इस आश्वासन से हम सभी संतुष्ट हैं और हमें उम्मीद है कि हमलावरों को बक्शा नहीं जाएगा."
बच्चों को बदनाम करने वाला कोई भी प्रोग्राम TV पर नहीं होना चाहिए: सूचना और प्रसारण मंत्रालय
I was there when it happened on the sets of fixer at Mira road drunk goons thrashed our unit Santosh thundiyal cameraman got six stitches. Pathetic pic.twitter.com/eWnJ55YXzv
— Tigmanshu Dhulia (@dirtigmanshu) June 19, 2019
बता दें कि ठाणे पुलिस ने हमले के दिन ही यानि बुधवार की रात को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और खबरों के मुताबिक चारों आरोपियों पर गैर-जमानती धाराएं लगाईं गईं हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)