मुंबई: मुंबई से सटे घोड़बंदर इलाके में वेब शो 'फिक्सर' की शूटिंग के दौरान चार गुंडों द्वारा हमला करने और कई लोगों के साथ बुरी तरह से मारपीट कर उन्हें घायल करने के मामले में शो की टीम- अभिनेत्री माही गिल, अभिनेता शब्बीर आहलूवालिया, निर्माता साकेत स्वानेय, निर्देशक सोहम शाह और फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिनिधि के तौर ओर अशोक पंडित ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से विधान भवन में आज दोपहर मुलाकात की.
इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सभी को हमलावरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने आश्वासन दिया. शो की टीम ने मिलकर सेट पर हुई इस भयावह घटना के बारे में सिलसिलेवार ढंग से मुख्यमंत्री को जानकारी दी.
ज्वैलर के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में ये अभिनेता पत्नी संग गिरफ्तार, 25.6 लाख के खरीदे थे जेवर
एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए माही गिल ने कहा, "मुख्यमंत्री से हमारी मुलाकात तकरीबन 15 से 20 मिनट तक चली. उन्होंने हमारी बात को गौर से सुना और हमारे सामने ही पुलिस महानिदेशक (आईजी) को फोन कर हमलावरों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री द्वारा मिले इस आश्वासन से हम सभी संतुष्ट हैं और हमें उम्मीद है कि हमलावरों को बक्शा नहीं जाएगा."
बच्चों को बदनाम करने वाला कोई भी प्रोग्राम TV पर नहीं होना चाहिए: सूचना और प्रसारण मंत्रालय
बता दें कि ठाणे पुलिस ने हमले के दिन ही यानि बुधवार की रात को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और खबरों के मुताबिक चारों आरोपियों पर गैर-जमानती धाराएं लगाईं गईं हैं.