50 घंटे लगातार काम कर जब Uorfi Javed की हालत हुई खराब, सेट पर ही हो गई थी बेहोश, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द
Uorfi Javed Struggle: उर्फी जावेद ने अपने करियर के शुरुआती स्ट्रगल के दिनों के बारे में बताया और खुलासा किया कि वह एक बार 50 घंटे तक लगातार शूटिंग के बाद सेट पर बेहोश हो गई थीं.
Follow Karlo Yaar Series Fame Uorfi Javed: उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर सबसे पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं. 'बिग बॉस ओटीटी' के बाद से तो उनकी पॉपुलैरिटी और भी ज्यादा बढ़ चुकी है. अपने अतरंगी आउटफिट और ड्रेसिंग सेंस को लेकर उर्फी हमेशा ही सुर्खियों में छाई रहती हैं. एक तरफ जहां उर्फी को काफी ट्रोल होना पड़ता है, वहीं लोगों में उनके लिए खूब दीवानगी भी देखने को मिलती है.
जब उर्फी जावेद की हालत हुई खराब
हाल ही में उर्फी ने इंडस्ट्री में शोबिज के अपने शुरुआती दिनों के बारे में बताया और कहा कि इससे उनकी हेल्थ पर कितना बुरा असर पड़ा. उर्फी ने बताया कि टीवी शो के सेट पर कई-कई घंटे तक काम करने से उनकी कितनी बुरी हालत हो गई. उर्फी ने बताया कि, 'वह जब टीवी सीरियल 'मेरी दुर्गा' का हिस्सा थीं, जिसमें लगातार कई घंटे तक काम किया जाता था. उन्होंने खुलासा किया कि एक दिन वह सेट पर बेहोश हो गईं क्योंकि वह 50 घंटे तक लगातार शूटिंग कर रही थीं. 50 घंटों के बाद मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सका.'
View this post on Instagram
इतना ही नहीं उर्फी जावेद ने बताया कि जब वह डेली सोप की शूटिंग कर रही थीं तो वह सिर्फ दो घंटे सोती थीं. बता दें कि उर्फी ने टीवी शो 'मेरी दुर्गा' में आरती सिंघानिया का रोल प्ले किया था. इसमें सृष्टि जैन, पारस कलनावत और विक्की आहूजा सहित कई कलाकार थे. उन्होंने बताया कि जब सीरियल के लिए दूसरे एक्टर्स शूटिंग कर रहे होते थे तो उन्हें केवल 2 घंटे की नींद मिलती थी.
सेट पर ही हो गई थी बेहोश
इससे पहले भी उर्फी जावेद टीवी इंडस्ट्री को लेकर कई खुलासे कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बताया था कि 'अगर आप सीरियल में लीड रोल में नहीं है तो कोई फायदा नहीं है. मैं शो में एक साइड किरदार में थी, अगर आप साइड रोल कर रहे हैं को वे आपके साथ बिल्कुल भी अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं. कुछ-कुछ सेट पर बहुत बुरी बातें करते हैं, कुत्तों के तरह ट्रीट करते हैं. बहुत गंदा ट्रीटमेंट होता है. कुछ प्रोडक्शन हाउस बहुत बेकार है यार.
View this post on Instagram
उर्फी जावेद ने साल 2024 में LSD 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्हें आखिरी बार एमटीवी स्प्लिट्सविला 15 में गेस्ट के रूप में देखा गया था. वहीं हाल ही में उर्फी जावेद की सीरीज 'फॉलो कर लो यार' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. ये सीरीज उनकी लाइफ पर आधारित है.
यह भी पढ़ें: TMKOC: कभी 50 रुपये थी दिनभर की कमाई, आज दो-दो रेस्टोरेंट के मालिक हैं 'तारक मेहता' के अब्दुल, इतनी है नेटवर्थ