बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर कार्तिक आर्यन और खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'लुका छिपी' के प्रमोशन में बिजी हैं. ये दोनों अपनी फिल्म को प्रमोट करने सुनील ग्रोवर के शो 'कानपुर वाले खुरानाज़' में पहुंचे थे. जहां पर इन दोनों ने सुनील के साथ जमकर मस्ती की और माधुरी दीक्षित के गाने 'धक-धक करने लगा' पर डांस भी किया. कार्तिक और कृति का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.





कार्तिक और कृति के साथ पंकज त्रिपाठी और फरहा खान ने भी माधुरी दीक्षित के गाने हिट सॉन्ग 'धक-धक करने लगा' पर डांस किया. 'कानपुर वाले खुरानाज़' का ये शो आज रात को टेलीकास्ट किया जाएगा. शो के दौरान सुनील ने कार्तिक और कृति की जमकर खिंचाई भी की.





सुनील ने शो के दौरान कार्तिक से पूछा कि क्या आपको हमारे पड़ोस वाले मिश्राजी जानते हैं? इस पर कार्तिक ने कहा कि शायद जानते होंगे. तब सुनील ने कहा कि जब भी वो आपनी कार ठीक करवाने जाते हैं तो बोलते हैं. कार्तिक ने पूछा क्या बोलते हैं? इस पर सुनील ने कहा वो बोलते हैं मैं 'कार-ठीक (Kar-Tik) करवाने जा रहा हूं. इस सभी लोग जोर से हंसने लगे.





बता दें की सुनील ग्रोवर का ये शो जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है. क्योंकि, सुनील, सलमान खान की फिल्म 'भारत' की शूटिंग करने वाले हैं.


(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)


सास, बहू और साजिश (09.02.2019): देखिए आज का फुल एपिसोड