सुनील ग्रोवर का शो 'कानपुर वाले खुरानाज़' हुआ ऑफ एयर, सामने आई ये वजह
सुनील ने कहा कि मैंने शो को केवल आठ हफ्तों के लिए साइन किया था क्योंकि मेरी आगे की डेट्स 'भारत' के लिए फिक्स थी. मैंने पहले ही साफ कर दिया था कि मैं केवल इतना टाइम ही मैनेज कर सकता हूं.
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' ने टीआरपी रेटिंग में जबरदस्त छलांग लगाते हुए नंबर दो की पोजीशन हासिल कर ली है. लेकिन कभी उनके साथी रहे अभिनेता-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का शो 'कानपुर वाले खुरानाज़' ऑफ एयर हो गया है. जिसे लेकर अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे थे. हाल ही में पिंक विला को दिए एक इंटरव्यू में सुनील ने शो के ऑफ एयर होने की वजह का खुलासा किया है.
पिंक विला को दिए अपने इंयरव्यू में सीनल ग्रोवर ने बताया कि उन्होंने चैनल के साथ एक मिनी-सीरीज़ के लिए ही साइन किया था क्योंकि उन्हें सलमान खान की फिल्म 'भारत' के लिए भी शूटिंग करनी थी. उन्होंने कहा, "मैंने शो को केवल आठ हफ्तों के लिए साइन किया था क्योंकि मेरी आगे की डेट्स 'भारत' के लिए फिक्स थी. मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस और इंटरव्यू के दौरान भी साफ कर दिया था कि मैं केवल इतना टाइम ही मैनेज कर सकता हूं."
हॉटस्टार ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के विवादित बयानों वाला एपिसोड हटाया
सुनील ग्रोवर ने गुरुवार से 'भारत' की शूटिंग शुरू कर दी है. उन्होंने 'कानपुर वाले खुरानाज़' को दिए गए सपोर्ट के लिए ऑडियंस को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, "मैं उस टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं जिसने इस शो को बनाया, जिसमें चैनल और मेहमान शामिल हैं." बता दें कि 'कानपुर वाले खुरानाज' का पहला एपिसोड 13 दिसंबर प्रसारित किया गया था. शो में अली असगर, उपासना सिंह, सुगंधा मिश्रा जैसे नाम शामिल हैं.
यह भी देखें: