बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट और बॉलीवुड एक्टर एजाज खान को ड्रग्स मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी कल देर रात की गई. एजाज खान के पास से पुलिस ने नशे की 8 गोलियां भी बरामद की हैं. बता दें कि ये प्रतिबंधित नशे की गोलिया हैं. नवी मुंबई पुलिस ने एजाज खान को बेलापुर के एक होटल से अपनी गिरफ्त में लिया. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक एजाज को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
नवी मुंबई पुलिस एजाज खान से अभी पूछताछ कर रही है और मामले की तह तक जाने में लगी है.
ये पहली बार नहीं है जब एजाज खान किसी मामले को लेकर सुर्खियों में आए हैं. इससे पहले साल 2016 में भी एजाज को जेल की हवा खानी पड़ी थी. उस दौरान एजाज पर एक महिला को अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने को लेकर आईपीसी की धारा 354 और IT एक्ट 66E के तहत मामला दर्ज किया गया था. हालांकि बाद में 10,000 के मुचलके पर उन्हें बेल दे दी गई थी.
आपको बता दें कि एजाज खान बड़े और छोटे दोनों पर्दों के खिलाड़ी हैं और उनकी पहचान एक विवादित अभिनेता की है. एजाज खान कलर्स के शो बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं. एजाज बिग बॉस के सातवें सीजन में नजर आए थे, तब वे अपने कंट्रोवसीज के लिए खूब सुर्खियां बटोरी थीं. टीवी सीरियल 'क्या होगा निम्मो का', 'फियर फैक्टर', कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' आदि में भी नजर आ चुके हैं. इसके अलावा वो कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं जिनमें रक्त चरित्र, रब और नायक जैसी फिल्में शामिल हैं.