पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी अर्शी खान इन दिनों अपने बिजी शेड्यूल से गुजर रही हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने टीवी के डरावने रोमांटिक शो 'लाल इश्क' के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी लेकिन अभिनेत्री सोनिया सिंह से अर्शी के कैरेक्टर को बदल दिया गया. लाल इश्क शायद उनके लिए संभव नहीं हो सका लेकिन अर्शी को एक और नया प्रोजेक्ट मिल चुका है.


हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो कलर्स टीवी के सीरियल 'सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल' में अर्शी खान देखा जाएगा. Tellychakkar.com की रिपोर्ट के मुताबिक, वह शो में 'चुड़ैल' का किरदार निभाने वाली हैं. इनके इस कैरेक्टर से इस शो में एक दिलचस्प मोड़ आने वाला है.


सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल में वरुण कपूर, स्वार्धा थिगले, मुगधा चापेकर और विक्रम सखालकर प्रमुख भूमिका निभाते हैं.


बता दें अर्शी को बिग बॉस के सीजन 11 का सबसे ज्यादा एंटरटेन करने वाला कंटेस्टेंट के रुप में जाना जाता है. बिग बॉस के इतिहास में अर्शी खान अकेली ऐसी कंटेस्टेंट हैं जिन्हें सलमान खान ने एविक्शन के बाद अपने साथ स्टेज शेयर करने के लिए बुलाया. बिग बॉस के घर में रहने के दौरान उनकी बाकी कंटेस्टेंट से काफी दोस्ती रही. निर्देशक विकास गुप्ता अर्शी के खास दोस्तों में से एक हैं.






अर्शी को सनी लियोनी के मुकाबले 2017 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाली सैलिब्रिटी बनी. अर्शी ने थिएटर से अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने साल 2014 में मिस गलोरी अर्थ ब्यूटी का अवॉर्ड भी जीता हैं.






साल 2015 में अर्शी खान ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहीद अफ्रीदी के साथ संबंध होने की बात कबूली थी और अर्शी ने आरोप लगाते हुए कही की वे शाहीद के बच्चे की मां बनी थी. अर्शी ने तमिल फिल्म 'मल्ली मिस्थु' और 'द लास्ट एम्परेर' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया. उन्हें बिग बॉस 11 के घर से 83वें दिन निकलना पड़ा था.