Ex. बिग बॉस कंटेस्टेंट सोनाली राऊत को इस तस्वीर की वजह से किया जा रहा है ट्रोल
नई दिल्ली: मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 8 का हिस्सा रही सोनाली राऊत को ट्विटर पर शेयर की गई उनकी तस्वीर के कारण ट्रोल किया जा रहा है. सोनाली अपनी इस शेयर की गई तस्वीर के कारण चर्चा में आ गई हैं.
सोनाली की शेयर की गई तस्वीर से लग रहा है कि वो अपनी फ्रेंड सोनी सिंह को लिप पर 'किस' करने वाली हैं. लेकिन सोनाली ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए बताया है कि जैसा आप सोच रहे हैं वैसा कुछ भी नहीं है.
सोनाली ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ''इस तस्वीर को देखकर कुछ गलत मत समझिए, हम एक-दूसरे को गालों पर 'किस' करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन मुझे लगता है तस्वीर को गलक समय पर क्लिक कर लिया गया.''
Don't misinterpret this picture. We were just trying to kiss each other on cheeks!! Got clicked at the wrong time I guess! @realsonisingh ❤ pic.twitter.com/G5aHSaAHO5
— Sonali Raut (@Realsonaliraut9) June 10, 2017
इस तस्वीर को शेयर करने के बाद कुछ यूजर्स ने सोनाली को निशाने पर लिया तो वहीं कुछ ने सोनाली का पक्ष भी लिया. एक यूजर्स लिखते हैं कि इस तस्वीर को शेयर करने की क्या जरूरत थी.
Why need to share this pic to manipulate people's mind 😂 — waliedgafari (@waliedgafari) June 11, 2017
सोनाली ने इस यूजर को जवाब देते हुए लिखा है, ''इस तस्वीर में क्या गलता है? वह मेरी दोस्त है और हम अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं.''
What is wrong in the picture? She's a friend and we are expressing our love.
— Sonali Raut (@Realsonaliraut9) June 13, 2017
आपको बता दें कि सोनाली राऊत अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी शेयर की गई तस्वीरों के कारण चर्चा में आ जाती हैं. सोनाली ने पिछले साल रिलीज हूई फिल्म 'ग्रेट ग्रेंड मस्ती' में आइटम सांग भी किया है.
Black never disappoints me. #shootdiaries #blacklove A post shared by Sonali Raut (@isonaliraut) on