म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक पिछले एक दशक से अधिक समय से सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का हिस्सा रहे हैं. पिछले सीज़न के दौरान कुछ ऐसा हुआ जब उन्हें #MeToo कैंपेन के तहत कथित तौर पर शो को बीच में छोड़ना पड़ा. अब ऐसी खबरें हैं कि उनकी जल्द ही टीवी पर वापसी होने वाली हैं. मगर वह इस बार वह शो के जज के तौर पर नहीं बल्कि बतौर गेस्ट नजर आने वाले हैं.


टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मलिक जल्द ही टीवी पर लौट सकते हैं लेकिन इस बार वह जज के रूप में नहीं दिखाई देंगे. जी हां, रिपोर्ट के अनुसार, अनु मलिक सिंगिंग रियलिटी शो, सुपरस्टार सिंगर के सेट पर नज़र आ सकते हैं. म्यूजीशियन को गीतकार समीर के साथ शो में गेस्ट के रूप में देखा जा सकता है. दोनों ने पिछले कई सालों से कई गानों पर काम किया है.


रिपोर्ट के अनुसार, "वह गीतकार समीर के साथ खुद की तरफ से कंपोज किए गानों के लिए डेडिकेटेड एक एपिसोड में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे." पिछले साल #MeToo विवाद के बाद, अनु मलिक ने एक बयान जारी करके शो छोड़ दिया था. उन्होंने कहा, "मैंने इंडियन आइडल से ब्रेक लेने का फैसला किया है क्योंकि मैं इस समय अपने काम यानी अपने म्यूजिक पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहा हूं.''


इंडियन आइडल के पिछले सीज़न के दौरान जज रहे अनु मलिक पर चार महिला गायकों द्वारा यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया था जिसमें श्वेता पंडित और सोना महापात्रा भी शामिल थीं.


सोना ने कहा कि मैं साल 2006 में पहली बार अनु मलिक से मिली थी. उस वक्त मैं राम (सोना के पति) दोनों साथ में उनसे मिले थे हम MTV लिकरा अवॉर्ड नाइट के लिए रिहर्सल करने वाले थे. उस वक्त उन्हें नहीं पता था कि मैं और राम शादीशुदा हैं. जैसे ही मैं वॉशरूम गईं उन्होंने राम से उनके बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था.


आरोपों के बाद अनु मलिक को रियलिटी शो से हटना पड़ा, जिसे वह जज कर रहे थे. वह शुरुआत से ही शो का हिस्सा थे. चैनल ने उनकी जगह जावेद अली को शो में लिया था. हालांकि, अनु मलिक ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया था और उन्हें झूठा और अपमानजनक बताया था.