बिग बॉस 12: दीपिका कक्कड़ के शो जीतने पर शिल्पा शिंदे हुईं नाखुश, बताया उन्हें 'मक्खी'
सीरियल 'ससुराल सिमर का' में दीपिका कक्कड़ ने मक्खी का किरदान निभाया था.
![बिग बॉस 12: दीपिका कक्कड़ के शो जीतने पर शिल्पा शिंदे हुईं नाखुश, बताया उन्हें 'मक्खी' Former winner Shilpa Shinde is NOT happy that Dipika Kakar bagged the Bigg Boss 12 trophy - read tweets! बिग बॉस 12: दीपिका कक्कड़ के शो जीतने पर शिल्पा शिंदे हुईं नाखुश, बताया उन्हें 'मक्खी'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/02105449/adadad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस के 12वां सीजन टीवी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ के नाम रहा. 105 तक बिग बॉस के घर में रहने दौरान दीपिका ने इस गेम को बड़ी समझदारी के साथ खेला. उनकी इस जीत पर बिग बॉस 11 की विनर ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की है. उनके मुताबिक दीपिका शो जीतने के काबिल नहीं थी, शो का विनर श्रीसंत को होना चाहिए.
शिल्पा ने ट्वीट कर लिखा, ''आजकल सभी प्रॉडक्ट बनावटी आते हैं. यहां तक मक्खी मारने के भी... सुना है शो के मेकर्स ने भी मिलावटी प्रॉडक्ट को प्रमोट करना शुरू कर दिया. मक्खी पूरे सीजन भिनभिनाती रही आखिर में मक्खी जीत गई. इसलिए ट्रॉफी भी ब्रेक हो गई.''
बता दें सीरियल 'ससुराल सिमर का' में दीपिका कक्कड़ ने मक्खी का किरदान निभाया था.
Deepika ko pata chalega Itna rone ke baad bhi show flop thaa...😳😭😭😭 bichari 😜 koi baat nahi .. khilona pakada diya 😂😂🤣
— Shilpa Shinde. Risk everything...Regret nothing... (@ShindeShilpaS) December 30, 2018
उन्होंने ट्वीट किया, ''दीपिका को पता चलेगा कि इतना रोने के बाद भी शो फ्लॉप था... बेचारी! कोई बात नहीं... खिलौना पकड़ा दिया.''
Kuch log duniya mein badi cheez ke liye Paida hote hai #superheroSreesant
— Shilpa Shinde. Risk everything...Regret nothing... (@ShindeShilpaS) December 30, 2018
शिल्पा के इन ट्वीट्स पर दीपिका ने कहा कि ये उनका निजी ओपीनियन है, इस बारे में वह कुछ भी नहीं कहना चाहती हैं. बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे शुरुआत से श्रीसंत को सोपर्ट करती आई हैं. शो के दौरान वह अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के फुल सपोर्ट में आ गई थीं. शायद बताने की जरूरत नहीं हो क्योंकि श्रीसंत को लेकर शिल्पा का प्यार पूरे सीजन कायम रहा. वह जब बिग बॉस के घर अंदर गई थीं तब शो को जीतने के कई गुर श्रीसंत को सिखा कर लौटी थीं.
क्रिसमस के दौरान शिल्पा ने अपने फैंस से भी श्रीसंत को बिग बॉस 12 को विनर बनाने के लिए अनुरोध किया था. फैंस को क्रिसमस की बधाई देते हुए शिल्पा ने ट्विटर पर लिखा उनके फैंस इस बार श्रीसंत तो वोट करें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)