These TV Celebs Sudden Deaths Shook The Nation: छोटे पर्दे का एक और सितारा इस दुनिया को अलविदा कह गया. ‘भाबी जी घर पर हैं’ में मलखान के किरदार से हर किसी को हंसाने वाले अभिनेता दीपेश भान (Deepesh Bhan) हमेशा के लिए खामोश हो गए. उनके अचानक मौत की खबर से हर कोई सदमे में है. सभी यही कह रहे हैं कि ये कोई उम्र थी जाने की. मगर मौत पर किसका वश है. दीपेश महज 41 साल के ही थे. ऐसे ही पिछले साल सितंबर में टीवी इंडस्‍ट्री से 40 वर्षीय सिद्धार्थ शुक्‍ला (Sidharth Shukla) के अचानक निधन से पूरा देश शोक में डूब गया था. छोटे पर्दे के ऐसे कई और सितारे हैं, जो बेहद कम उम्र में हमें छोड़कर चले गए. आइए उन्‍हें जरा याद करते हैं. 


दीपेश भान


दीपेश भान (Deepesh Bhan) का शनिवार सुबह निधन हो गया. ‘भाबी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाबी का किरदार निभा रहीं शुभांगी अत्रे ने ई टाइम्स के बात करते हुए बताया है कि उनकी मौत ब्रेन हैमरेज के कारण हुई है. शुभांगी ने बताया, ''दीपेश भान सुबह एकमद ठीक थे. मैं उनकी बिल्डिंग में ही रहती हूं. आज सुबह वह अपने दोस्तों के साथ अच्छे भले क्रिकेट खेल रहे थे कि तभी अचानक वह जमीन पर गिर पड़े. ऐसे में वहा मौजूद लोगों ने दीपेश को उठाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. इसके बाद दीपेश भान को आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पहले हमको उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया, लेकिन अब जानकारी दी गई है कि दीपेश भान की मौत ब्रैन हेमरेज से हुई है.'' 


सिद्धार्थ शुक्‍ला


‘बिग बॉस 13’ विनर सिद्धार्थ शुक्‍ला ( Sidharth Shukla) का पिछले साल 2 सितंबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया. एक रात पहले उन्‍होंने बेचैनी होने की शिकायत की थी और इसके लिए दवाइयां ली थीं. मगर अगली सुबह वह उठ नहीं पाए. उन्‍हें तुरंत अस्‍पताल ले जाया गया, जहां उन्‍हें मृत घोषित कर दिया गया. तीन सितंबर को मुंबई के ओशिवारा में उनका दाह-संस्‍कार किया गया. इस मौत से उनकी गर्लफ्रेंड रहीं श्‍हनाज गिल बुरी तरह से टूट गई थीं. 


सुशांत सिंह राजपूत


‘पवित्र रिश्‍ता‘ से घर-घर मानव के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की अचानक मौत की खबर ने भी सभी को हिला दिया था. वह 14 जून, 2020  को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में फंदे से लटके पाए गए थे. सुशांत के फैंस अब भी उन्‍हें याद करते हैं. छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर छाने वाले सुशांत का करियर बहुत कम समय में ही काफी शानदार रहा था. 


दिव्‍या भटनागर


‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ फेम एक्‍ट्रेस दिव्‍या भटनागर (Divya Bhatnagar) का भी 2020 में कोरोना के कारण निधन हो गया. 34 वर्षीय दिव्‍या की मौत के बाद उनकी करीबी दोस्‍त देबोलिना भट्टाचार्या ने उनके पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और मौत के लिए उन्‍हें जिम्‍मेदार ठहराया था. 


कवि कुमार आजाद


‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ से ‘डॉ. हाथी’ के रूप में मशहूर अभिनेता कवि कुमार आजाद (Kavi Kumar Azad) का भी 46 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया. प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने कहा था, ‘’वह एक शानदार अभिनेता और सकारात्‍मक इंसान थे. वह सच में शो को बहुत प्‍यार करते थे और तबियत खराब होने के बावजूद शूटिंग के लिए आते थे.’’ 


प्रत्‍युषा बनर्जी


‘बालिका वधु’ फेम प्रत्‍युषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee) की मौत ने भी हर किसी को रुला दिया था. वह एक अप्रैल, 2016 को अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं. उन्‍होंने सुसाइड की थी. ब्‍वॉयफ्रेंड राहुल राज के साथ उनका रिलेशनशिप सही नहीं चल रहा था. प्रत्‍युषा के पैरेंट्स ने राहुल के खिलाफ आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने का आरोप भी लगाया था. 


कुशल पंजाबी


‘इश्‍क में मरजावां’ एक्‍टर कुशल पंजाबी (Kushal Punjabi) ने 26 दिसंबर, 2019 को सुसाइड कर लिया था. उनके दोस्‍तों ने सबसे पहले इसकी जानकारी दी थी, जब वे उनके अपार्टमेंट पहुंचे थे. कुशल फंदे से लटके पाए गए थे. उन्‍होंने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें इस कदम के लिए किसी को जिम्‍मेदार नहीं ठहराए जाने की बात लिखी थी.


यह भी पढ़ें: Deepesh Bhan Death Reason: 'भाबी जी घर पर हैं' के मलखान की मौत की वजह आई सामने, शुभांगी अत्रे ने किया ये बड़ा खुलासा