दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर मोहित रैना तक इन टीवी कलाकारों ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर जताया शोक
तेजतर्रार नेता की छवि रखने वाली सुषमा स्वराज अटल-आडवाणी युग के दिग्गज नेताओं में से एक थीं. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत छात्र राजनीति से की. साल 1970 में सुषमा स्वराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से लेकर उन्होंने देश की विदेश मंत्री तक का सफर तय किया.
![दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर मोहित रैना तक इन टीवी कलाकारों ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर जताया शोक From Divyanka Tripathi to Mohit Raina, these TV actors Mourn DEATH FOR former External Affairs Minister Sushma Swaraj दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर मोहित रैना तक इन टीवी कलाकारों ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर जताया शोक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/08/07092739/BeFunky-collage-31.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के बाद हर तरफ से शोक संवेदनाएं व्यक्त किए जा रहे हैं. फिल्म और टीवी की हस्तियों ने भी 67 साल की बीजेपी नेता के निधन पर दुख व्यक्त किया.
स्वराज के निधन की खबर के तुरंत बाद, दिव्यंका त्रिपाठी दहिया, निया शर्मा, सौम्या टंडन से लेकर मोहित रैना, करणवीर बोहरा, गुरमीत चौधरी सहित कई टीवी हस्तियों ने शोक व्यक्त करते हुए और प्रिय नेता को याद किया. इन कलाकारों ने सोशल मीडिया पर सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें ईमानदार नेता और निस्वार्थ आत्मा के रूप में याद किया.
अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने लिखा, ''यह बहुत दुखद दिन है... एक ऐसी लीडर जिन्हें पूरे देश सम्मान करता था, प्यार और प्रशंसा करता था. उन्हें बहुत याद किया जाएगा. एक वैक्यूम जो हमेशा के लिए रहेगा. #sushmaswaraj''
This is a very sad day....one leader who was respected, loved and adored by the entire nation. She will be missed. A vacuum that will remain forever. #sushmaswaraj
— Rajeev Khandelwal (@RK1610IsMe) August 6, 2019
टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''एक हाथ में जीत और दूसरे हाथ में इतना बड़ा लॉस! दो इतनी बड़ी खबरें एक ही दिन में. भारत हमेशा एक सच्चे लीडर के तौर पर आपको याद करेगा सुषमा स्वराज जी.''
On one hand - victory, on the other - such a tremendous loss! Two extreme news in a day. India will miss a true leader like you @SushmaSwaraj ji! ???? May you be in peace. https://t.co/toXiqUmJr7
— Divyanka T Dahiya (@Divyanka_T) August 6, 2019
अन्य कलाकारों ने भी अपनी-अपनी तरफ से बीजेपी नेता के निधन पर दुख जताया है.
???? ???? ???? ???? ???? ???????? ???????? pic.twitter.com/OrYkiTG1Sk
— mohit raina (@mohituraina) August 6, 2019
Shocked to hear that @SushmaSwaraj ji passed away.A woman who worked hard for the betterment of r country,she never made any Indian feel alienated when in trouble in a foreign land. (Like in Russia, if it wasn't for Sushmaji I wud have been impounded) #RIPSushmaJi #Jaihind????????
— Karanvir Bohra (@KVBohra) August 6, 2019
RIP #sushamaswaraj one of the best and most capable foreign minister of our country you shall be missed. ????????????
— GURMEET CHOUDHARY (@gurruchoudhary) August 6, 2019
A real inspiration and my most favourite leader, you will be missed. I heard her speak once live couldn’t help getting goosebumps. When I was a kid my father told me, she should be PM of this country one day. A true woman leader of India. #SushmaSwaraj ji RIP pic.twitter.com/eRO0d8Cy54
— Saumya Tandon (@saumyatandon) August 7, 2019
स्वराज को उनके स्वास्थ्य में गिरावट के बाद मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था. कार्डिएक अरेस्ट से पीड़ित होने के बाद अस्पताल में उनका निधन हो गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)