एरिका से फैन ने पूछा पार्थ और शहीर में किसे चुनेंगी? अभिनेत्री ने दिया खूबसूरत जवाब
एरिका फर्नांडिस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ गेम शो खेला. इसमें उन्होंने अपने फैंस से कोई भी सवाल पूछने के लिए कहा, इस पर एक फैन ने एरिका से पार्थ और शहीर में से किसी एक को चुनने के लिए कहा.
Kasautii Zindagii Kay में प्रेरणा का किरदार निभा रहीं एरिका फर्नांडिस लोगों की पसंदीदा टीवी स्टार हैं. पार्थ समथान के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद भी आ रही है. हाल में एरिका ने अपने फैंस के साथ #AskEJF का खेल खेला, जहां उन्होंने अपने फैंस से कुछ भी सवाल करने को कहा.
गेम शो के दौरान एक फैन ने एरिका से उनके दो को-स्टार पार्थ समथान और शहीर शेख में से किसी एक को चुनने के लिए कहा. एरिका ने इस सवाल का शानदार तरीके से जवाब देते हुए कहा, "वो दोनों के बीच किसी एक को नहीं चुन सकती हैं क्योंकि पार्थ और शहीर दोनों ही अलग हैं. आप उनकी तुलना नहीं कर सकते दोनों अपने-अपने तरीके से अच्छे हैं."
बता दें कि एरिका ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो "कुछ रंग प्यार के ऐसे भी" से की थी. इस शो में उनके साथ शहीर शेख की जोड़ी नजर आई थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. एरिका फिलहाल 'कसौटी जिंदगी की 2' में दिखाई दे रहीं हैं. ये टीवी शो श्वेता तिवारी के शो 'कसौटी जिंदगी की' का रिबूट है. इसमें एरिका प्रेरणा के रोल में और पार्थ समथान अनुराग बसु के किरदार में दिखाई दे रहे हैं.
पाकिस्तान ने 'भीख' मांगने के लिए प्रधानमंत्री रखा है: राजू श्रीवास्तव