नई दिल्लीः महाराष्ट्र की मायानगरी मुंबई का सफर यूं तो देश के किसी भी हिस्से से आसानी से किया जा सकता है. वहीं यहां अपने सपने को पाने का सफर सबसे मुश्किल भरा है. मनोरंजन उद्योग अक्सर है युवाओं के लिए काफी कठिन रहा है. देश के कोने कोने से कलाकार निकलकर मुंबई में अपने सपने को जीने आते हैं. लेकिन कुछ ही कलाकार यहां सफलता की सीढ़ी चढ़ने में कामयाब हो पाते हैं.
मायानगरी मुंबई में कुछ अभिनेता शुन्य से शुरूवात करते हैं और अपने करियर के शीर्ष पर पहुंच जाते हैं, जबकि उनमें से कुछ एक हिट शो देते हैं और अपने अगले प्रोजेक्ट को खोजने के लिए संघर्ष करते हैं. लगातार अस्वीकार और परिवार के साथ के कारण कुछ टीवी अभिनेताओं को उद्योग छोड़ना भी पड़ा है. आइए जानते हैं ऐसे पांच कलाकारों के बारे में जिन्होंने कला की इस दुनिया को विदाई कर दी है.
कुणाल ठाकुर
टेलीविजन के मशहूर धारावाहिक 'कसौटी ज़िंदगी 2' से कुणाल ठाकुर ने टीवी करियर की शुरुआत की थी. शो में कुणाल, अनुराग (पार्थ समथान) के भतीजे की भूमिका निभा रहे थे. हाल ही में उन्होंने इस शो को छोड़ दिया है. फिलहाल वह मौजूदा समय में किसी धारावाहिक से नहीं जुड़े हैं. उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण के दौर में वह शूटिंग को सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं.
मोहना कुमारी सिंह
मोहना कुमारी सिंह ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिनय किया था. उन्होंने इस धारावाहिक में कीर्ति सिंघानिया गोयनका की भूमिका निभाई थी. उन्होंने 14 अक्टूबर को सुयश रावत के साथ शादी के बाद मनोरंजन उद्योग छोड़ दिया.
दिशा वकानी
टेलीविजन धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिशा वकानी के दयाबेन किरदार को काफी पसंद किया जाता है. गर्भवती होने के बाद, अभिनेत्री ने कुछ समय के लिए अवकाश लिया था. लेकिन वह अभी तक शो में वापस नहीं लौटी हैं.
एकता कौल
रब से सोहना इश्क से लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्री एकता कौल को आखिरी बार मेरे अंगने में शो में देखा गया था. अभिनेत्री एकता को रिया माथुर के रूप में प्रसिद्धी मिली थी. हालांकि उन्होंने अब शो छोड़ दिया है. एकता कौल ने सुमीत व्यास से शादी करने के बाद सिनेमा जगत को अल्विदा कह दिया है.
मिहिका वर्मा
अभिनेत्री मिहिका वर्मा 'ये हैं मोहब्बतें' में नजर आई थीं. उन्होंने दिव्यंका त्रिपाठी की छोटी बहन का किरदार निभाया था. मिहिका एक एनआरआई से शादी करने के बाद अमेरिका में स्थानांतरित हो गई हैं.
इसे भी देखेंः
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस ने दर्ज किया संजय लीला भंसली का बयान