मुंबई: आपके फेवरिट सीरियल में क्या ट्विस्ट और टर्न्स आने वाले हैं वो हम आपको हमेशा ही पहले बता देते हैं. और आज हम आपको बता रहे हैं आगे आने वाले आपके पसंदीदा सीरियल्स में क्या होगा… शादी के मंडप में दुल्हन का टशन. क्या 'माया' की मां हो जाएगी फना. मिलिए 'बड़ी अवनी' और उसके हीरो से. 'पिया अलबेला' का मेडिटेशन मंत्रा. प्रोड्यूसर के साथ होगी चाय पर चर्चा. सिर्फ सास बहू और साजिश के फुल एपिसोड में.
देखें सास बहू और साजिश का फुल एपिसोड