एक्सप्लोरर
Advertisement
Puneet Issar पर गुस्सा होते थे दर्शक तो Gajendra Chauhan का लेते थे आर्शीवाद, ये हैं Mahabharat से जुड़े कुछ मजेदार किस्से
सीरीज महाभारत आज भी लोगों के दिलों दिमाग पर एक अलग छाप छोड़े हुए है. बीआर चोपड़ा पहले महाभारत पर एक फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन फिर पर सीरीज बनाने का फैसला लिया गया.
Mahabharat Unknown Facts: बीआर चोपड़ा की कल्ट सीरीज महाभारत आज भी लोगों के दिलों दिमाग पर एक अलग छाप छोड़े हुए है. ऐसा कहा जाता है कि बीआर चोपड़ा पहले महाभारत पर एक फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन जब उन्होंने इस पर विचार किया तो उन्हें लगा कि 3 घंटे में इस महाकाव्य की कहानी को ठीक ढंग से बयां नहीं किया जा सकेगा. इसलिए उन्होंने इस पर टीवी सीरीज बनाने का फैसला किया. आज हम आपको बीआर चोपड़ा की महाभारत से जुड़े कुछ किस्से सुनाने जा रहे हैं.
- महाभारत की स्क्रिप्ट डॉक्टर मासूम रजा ने लिखी थी. इसे लेकर शुरुआत में काफी विवाद भी हुआ था. एक बड़े तबके का ये मानना था कि मासूम रजा एक मुस्लिम हैं और इसलिए वो महाभारत के भावों और उसकी कहानी के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे. लेकिन रजा ने अपनी कला से सबकी बोलती बंद कर दी.
- महाभारत में नजर आए सभी किरदारों का चयन, खुद इसमें शकुनी मामा का किरदार निभा चुके गूफी पेंटल ने किया था. गूफी पेंटल इसके कास्टिंग डायरेक्टर थे. इसलिए इसका जिम्मा उनके सिर था.
- महाभारत के लिए जब पूरी कास्टिंग कर ली गई थी तब भी गूफी पेंटल को शकुनी मामा के किरदार के लिए कोई पसंद नहीं आया था. तब उन्होंने बीआर चोपड़ा से कहा था कि क्या वो खुद ये किरदार निभा सकते हैं? इस पर चोपड़ा राजी हो गए और ऐसे गूफी पेंटर बन गए शकुनी मामा.
- महाभारत के किरदारों की कास्टिंग इतनी शानदार हुई कि उस समय लोग इन एक्टर्स को ही भगवान समझने लग गए थे. ऐसे कई किस्से कई कलाकारों के साथ हुए.
- एक बार युदिष्ठिर का किरदार निभाने वाले गजेंद्र चौहान के घर एक शख्स अपने बीमार पिता को लेकर पहुंचा और उसने कहा कि उसके पिता चाहते हैं कि आप उन्हें आर्शीवाद दें. आप ऐसा करेंगे तो वो ठीक हो जाएंगे. इस पर गजेंद्र चौहान ने उस व्यक्ति को समझाया कि वो सिर्फ एक एक्टर हैं. लेकिन वो शख्स नहीं माना और गजेंद्र को उस शख्स को आर्शीवाद देना पड़ा.
- एक बार दुर्योधन, अर्जुन और द्रौपदी का किरदार निभावे ले तीनों कलाकार एक मारवाड़ी शख्स के यहां खाने पर गए. इस दौरान अर्जुन और द्रौपदी की तो खूब सेवा हुई लेकिन जब दुर्योधन की बारी आई तो उन्हें खाना नहीं परोसा गया. इस पर जब दुर्योधन का किरदार निभा रहे पुनीत इस्सर ने कहा कि मैं भी खान खाउंगा तो वहां मौजूद एक बुजुर्ग महिला उन पर बरस गईं. उन्होंने कहा कि तुमने पांडवों और द्रौपदी के साथ इनता बुरा किया और तुम्हें लगता है हम तुम्हें खाना देंगे.
- पुनीत इस्सर के साथ ऐसा ही एक किस्सा फ्लाइट के दौरान भी हुआ जब एक बुजुर्ग महिला ने कहा कि वो उन्हें थप्पड़ लगाना चाहती हैं. इस पर पुनीत ने कहा कि माता जी मैंने तो आपको कुछ नहीं कहा फिर आप ऐसा क्यों करना चाहती हैं. इस पर महिला ने कहा कि तुम्हें द्रौपदी को दाव पर नहीं लगाना चाहिए था.
महाभारत से जुड़े और भी न जाने कितने किस्से कहानियां हैं जो दर्शकों और कलाकारों के दिलों पर राज करते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion