अनूप जलोटा को FWICE का झटका- पाकिस्तानी एक्टर्स के साथ ना करें शो, भारत विरोधी है प्रोमो
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने गायक अनूप जलोटा और तलत अजीज से अपील की है कि वे पाकिस्तानी अभिनेताओं के साथ लंदन में होने वाले शो से अपना नाम वापस ले लें.
![अनूप जलोटा को FWICE का झटका- पाकिस्तानी एक्टर्स के साथ ना करें शो, भारत विरोधी है प्रोमो FWICE send notice to Anup Jalota and Talat Aziz urging to cancel their show with Pakistani artists अनूप जलोटा को FWICE का झटका- पाकिस्तानी एक्टर्स के साथ ना करें शो, भारत विरोधी है प्रोमो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/22144732/pjimage-40.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने गायक अनूप जलोटा और तलत अजीज से अपील की है कि वे पाकिस्तानी अभिनेताओं के साथ लंदन में होने वाले शो से अपना नाम वापस ले लें. एफडब्ल्यूआईसीई के मुख्य सलाहकार अशोक पंडित ने शनिवार को ट्वीट किया, "एफडब्ल्यूआईसीई की ओर से अनूप जलोटा और तलत अजीज से अपील की जा रही है कि वे पाकिस्तानियों के साथ होने वाले शो से हट जाएं."
ट्वीट में दावा करते हुए कहा गया, "अनूप जलोटा के शो का प्रोमो भारत विरोधी है." एफडब्ल्यूआईसीई ने तलत अजीज को एक नोटिस जारी करते हुए कहा, "हमें एक पोस्टर मिला है, जिससे पता चला कि आप अमृता चटर्जी के साथ 12 और 13 अक्टूबर 2019 को लंदन में पाकिस्तान के कलाकार तारी खान के साथ लाइव कॉन्सर्ट में हिस्सा ले रहे हैं."
नोटिस में कहा गया, "हमने पहले ही अपना निर्देश दे दिया है कि कोई भी भारतीय कलाकार, गायक, डांसर, एंकर आदि दोनों देशों के बीच मौजूदा खतरनाक स्थिति के मद्देनजर पाकिस्तान के नागरिकों और कलाकारों के साथ काम नहीं करेगा."
@anupjalota ji. This is a promo of a show in #London organised by Pakistani’s in which U are also performing. This consists of #AntiIndia banners. Being a Padamshri Is it right for U to participate? Kindly clarify before this issue is taken over by #FWICE. pic.twitter.com/E68nwf4o7D
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) September 19, 2019
इसके बाद कहा गया, "आप दोनों से विनम्र निवेदन है कि देश की गरिमा और सम्मान बनाए रखने के लिए इस शो को तुरंत रद्द कर दें. आप एक भारतीय हैं, जिसके लिए आपको गर्व होना चाहिए."
पत्र में अपील पर अमल नहीं करने पर कलाकारों को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई. इसमें लिखा गया, "अगर आप उस्ताद तारी खान के शो को रद्द नहीं करते हैं और भारतीयों की भावनाओं के खिलाफ जाते हैं तो कोई भी भारतीय कलाकार, गायक, डांसर, एंकर या अन्य किसी भी तरह का कलाकार कभी भी आपके साथ पूरी दुनिया में काम नहीं करेगा."
सिडनी में 28 सितंबर को होने वाले उस्ताद राहत फतेह अली खान के एक लाइव कॉन्सर्ट को बढ़ावा देने के लिए योगेश शर्मा को भी इसी तरह का पत्र लिखा गया है.
अनूप जलोटा और तलत अजीज को अभी तक इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है.
एसोसिएशन ने हाल ही में गायक मीका सिंह को पाकिस्तान में उनके लाइव कार्यक्रम के बाद भारत में काम करने से प्रतिबंधित कर दिया था. गायक द्वारा माफी मांगे जाने के बाद प्रतिबंध हालांकि हटा दिया गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)