Bigg Boss 16: ‘साजिद खान अपनी सजा काट चुके हैं...’ बिग बॉस से बाहर किए जाने की मांग पर FWICE ने दिया ये बयान
Bigg Boss 16: साजिद खान जब से 'बिग बॉस 16' में आए, उन्हें बाहर करने की मांग की जा रही थी. अब FWICE से सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखा है.
FWICE On Sajid Khan: जब से बॉलीवुड प्रोड्यूसर साजिद खान (Sajid Khan) ने ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में एंट्री ली है, तब से कई सितारे इसके खिलाफ बात कर रहे हैं. मंदाना करीमी (Mandanna Karimi) ने तो बॉलीवुड को ही गुडबाय कह दिया. इसके अलावा शर्लिन चोपड़ा और उर्फी जावेद (Urfi Javed) समेत कई लोगों ने साजिद को बिग बॉस में जाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. साजिद खान पर ‘मीटू’ (MeToo) कैंपेन के जरिए कई एक्ट्रेस द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लग चुका है. इसके चलते उन पर एक साल का प्रतिबंध भी लगाया गया था.
साजिद खान पर हटा प्रतिबंधन
साल 2018 की बात है, जब साजिद खान पर कई एक्ट्रेसेस ने यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) का आरोप लगाया था. इसकी वजह से ‘फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज’ (FWICE) ने उन पर एक साल के लिए इंडस्ट्री में काम ना करने का प्रतिबंध लगाया था. साल 2019 में उन पर से ये प्रतिबंध हटा दिया गया था. हालांकि, तब से साजिद इंडस्ट्री से दूर थे. ऐसे में उन्होंने बिग बॉस के जरिए इंडस्ट्री में वापसी करने का फैसला किया था. चूंकि उनके बिग बॉस में आने को लेकर बवाल खड़ा हो गया है, इसलिए FWICE ने अनुराग ठाकुर को एक पत्र लिखा है.
FWICE ने अनुराग ठाकर को लिखा पत्र
दरअसल, दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने हाल ही में सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) को पत्र लिखकर यौन उत्पीड़न का हवाला देते हुए मांग की थी कि, साजिद को बिग बॉस से बाहर किया जाए. इसके जवाब में FWICE ने अनुराग ठाकुर को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि, भारतीय फिल्म और टेलीविजन निदेशक संघ (IFTDA) को साजिद के खिलाफ शिकायतें मिली थीं, जिसकी वजह से साजिद पर एक साल का प्रतिबंध लगा था.
एक साल सजा काट चुके हैं साजिद खान
लेटर के मुताबिक, “"IFTDA और FWICE द्वारा शुरू की गई इस कार्रवाई के दौरान, साजिद खान को FWICE से असहयोग जारी किया गया था और एक साल के लिए फिल्म इंडस्ट्री में काम करने से प्रतिबंधित कर दिया गया था. साजिद खान ने IFTDA और FWICE के साथ सहयोग किया था और POSH समिति के निर्णय का पालन किया. FWICE उनके प्रतिबंध की अवधि के दौरान उनके व्यवहार से संतुष्ट था और इस सजा के एक साल पूरा होने के बाद FWICE ने साजिद खान पर प्रतिबंध 14.03.2019 को हटा दिया था. साजिद खान ने अब अपनी जीविका कमाने के लिए बिग बॉस में प्रवेश किया.”
साजिद के हक में बोला FWICE
लेटर में आगे कहा गया, “"वह POSH समिति के कठिन परीक्षणों और सोशल मीडिया व अन्य सार्वजनिक प्लेटफार्मों के जरिए बहुत अपमान से गुजरे हैं. एक व्यक्ति जो पहले ही अपनी सजा भुगत चुका है और IFTDA व FWICE के निर्णय का पालन करता है, उसे फिर से दंडित नहीं किया जा सकता है. उसे जीवित रहने और अपनी जीविका कमाने का पूरा अधिकार है और इसलिए वह बिग बॉस शो में शामिल हो गया है. इसलिए आपसे अनुरोध है कि, कृपया साजिद खान को शो बिग बॉस के लिए काम करने की अनुमति दें और दिल्ली महिला आयोग द्वारा प्रस्तुत अपील के अनुसार उसके खिलाफ कोई कार्रवाई शुरू न करें.”
यह भी पढ़ें