25 पैसे बचाने के लिए... महाभारत के 'युधिष्ठिर' चलते थे 8 किमी पैदल, काफी स्ट्रगल के बाद मिली थी Gajendra Chauhan को पहचान
Gajendra Chauhan Struggle: अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए गजेंद्र चौहान ने खुलासा किया था कि वह हर दिन 25 पैसे बचाने के लिए अपने सीरियल के सेट पर 8 किलोमीटर पैदल चलकर पैसे बचाते थे.
Mahabharat Yudhishthira Gajendra Chauhan: महाभारत में युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले अभिनेता गजेंद्र चौहान को हर कोई जानता है. गजेंद्र की दमदार एक्टिंग को आज भी लोग नहीं भूला पाए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें युधिष्ठिर का किरदार मिलने से पहले काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. आज इस स्टोरी में हम आपको गजेंद्र चौहान के कुछ ऐसे किस्से बताएंगे जिसमें उन्होंने काफी दिक्कतों का सामना किया था.
25 पैसे बचाने के लिए... महाभारत के 'युधिष्ठिर' चलते थे 8 किमी पैदल
गजेंद्र चौहान टीवी जगत की मशहूर हस्ती रहे हैं. उनका करियर लगभग 30 वर्षों का है. बीआर चोपड़ा के चर्चित टीवी धारावाहिक महाभारत में युधिष्ठिर की भूमिका निभाने के बाद उन्हें देशभर में पहचान मिली. उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा और लोग उन्हें युधिष्ठिर के किरदार के लिए परफेक्ट मानने लगे. शो की पूरी कास्ट का आज भी भारत में सम्मान किया जाता है. हाल ही में शो को एक बार फिर से लॉकडाउन के दौरान रिलीज़ किया गया था.
View this post on Instagram
गजेंद्र चौहान ने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़ाई की. पढ़ाई के दौरान वह एम्स में नौकरी करते थे. वह हमेशा से अभिनेता बनना चाहते थे और उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला किया. 1982 में वह अभिनय के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए मुंबई चले गए. एक अभिनेता के रूप में उनकी पहली भूमिका राजश्री प्रोडक्शन की पेइंग गेस्ट में थी. तब उन्हें अपनी नौकरी के लिए 201 रुपये पहली सैलरी मिली थी.
काफी स्ट्रगल के बाद मिली थी Gajendra Chauhan को पहचान
अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए गजेंद्र चौहान ने एक बार एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें जो पैसा दिया जाता था वह काफी कम था. उन्होंने कहा कि वह हर दिन 25 पैसे बचाने के लिए अपने सीरियल के सेट पर 8 किलोमीटर पैदल चलकर पैसे बचाते थे.
उन्होंने आगे कहा कि महाभारत ने ही उन्हें टीवी जगत में लोकप्रियता दिलाई और फिर लोग उन्हें पहचानने लगे. महाभारत की सफलता के बाद उन्होंने कई फिल्मों और चर्चित शो में भी काम किया.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 2 Voting Trend: एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान में कड़ा मुकाबला, जानें किसको मिले सबसे ज्यादा वोट