दो महीने पहले अन्वेशी सहित किसी को भी इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उनका करियर उनके आखिरी प्रोजेक्ट 'गंदी बात 2' से एक बड़ी छलांग लगाने वाला है. बड़े सपनों के साथ छोटे शहर से आने वाली लड़की अपने करियर में अल्ट बालाजी की पेशकश 'गंदी बात 2' के ऑनएयर होने के बाद से एक नई उड़ान पर है. अब इस सीरीज की काफी चर्चा हो रही है साथ ही अंवेशी इस सीरीज से रातोंरात स्टार बन गई हैं.





टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, एक डेटा एनालिटिक्स एजेंसी की तरफ से शेयर किए गए नए आंकड़े अनुसार, अन्वेशी पिछले महीने में सबसे ज्यादा गूगल की जानी वाली शख्सियत बन गई हैं. अन्वेशी ने पिछले 25 दिनों में डेस्कटॉप पर 20 मिलियन सर्च इंप्रेशन को हासिल किया, जबकि मोबाइल फोन पर उन्हें 10 मिलियन बार खोजा गया था. यह वाकई काफी बड़ी संख्या है.





इसके अलावा, जैन अब सोशल मीडिया सनसनी भी बन गई हैं. सिर्फ एक महीने के अंतराल में अन्वेशी के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स 18 हजार से बढ़कर 190 हजार हो गए. इतने कम समय में ऐसा होना काफी दुर्लभ बात है.





हालांकि, अभिनेत्री लोगों से मिल रही लोकप्रियता और प्यार का आनंद ले रही है. अन्वेशी अभी रुकने के मूड में नहीं नजर आ रहीं. प्रोफेशनल लाइफ में, वह एक नेटफ्लिक्स वेब सीरीज़, एक तमिल फिल्म, एक दो वीडियो सॉन्ग में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा उन्हें कई एजेंसी से ऑफर मिले हैं.