'शहरी चस्के' का 'देसी तड़का' ला रही हैं एकता कपूर, 'गंदी बात' का Bold ट्रेलर रिलीज
उनका ये सीरिज समाज में हो रहे उनक गंदी बातों को दिखाएगा जिस पर कोई बात भी नहीं करना चाहता.
नई दिल्ली: टेलीविजन की दुनिया में अपने धारावाहिकों से धाक जमाने वाली प्रोड्यूसर एकता कपूर वेब सीरिज में भी अपना पांव जमा चुकी हैं. कुछ साल पहले ही उन्होंने अपना अल्ट बालाजी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया जहां पर वो वेब सीरिज ला सकें. उनकी कई वेब सीरिज हिट भी चुकी हैं. अब एकता वेब की दुनिया का सबसे बोल्ड सीरिज लेकर आ रही हैं जिसका नाम है 'गंदी बात'. उनका ये सीरिज समाज में हो रहे उनक गंदी बातों को दिखाएगा जिस पर कोई बात भी नहीं करना चाहता. इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसमें दिखता है कि ससुर कैसे बहू को सेक्सु्अल रिलेशनशिप के लिए दबाव बनाता और कैसे देवर अपनी भाभी को ही छेड़ता है. ऐसी ही कई कहानियां इस सीरिज में दिखाई जाएंगी.
इस वेब सीरीज का ट्रेलर इतना बोल्ड है कि इसे हम आपको नहीं दिखा सकते हैं, इसमें कुछ ऐसा कंटेंट है जो सिर्फ एडल्ट्स के लिए ही हैं. लेकिन आप अगर आप देखना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं.
'गंदी बात' नाम के इस डिजिटल शो में हम शहर और गांवों के बीच का अंतर देख सकते हैं. इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि पारिवारिक अपरंपरागत इच्छाएं कैसी हो सकती हैं? इसमें एक कहानी में यह दिखाया गया है कि एक व्यक्ति एक गुड़िया से शादी कर लेता है. एक महिला के साथ एक सांप निजी संबंध बनाता है. ट्रेलर के आखिर में महिलाएं एक ग्रुप बनाती हैं और अपने पतियों को छोड़ कर खुद को सांप को समर्पित करत देती हैं. अपनी कहानियों में यह ट्रेलर अलग-अलग अंधविश्वासों को भी दिखाने की कोशिश करता है.
सीरीज के हर एक एपिसोड में समाज के प्रतिबंधित संबंधों के बारे में एक अलग कहानी बताई जाएगी. यह कहानियां उन विषयों के बारे में है जो समाज के हर वर्ग में मौजूद हैं लेकिन कभी खुले तौर पर इनकी बात नहीं की जाती या इनकी चर्चा कहीं नहीं की जाती.
'सावधान इंडिया' से फेम सचिन मोहित की तरफ से निर्देशित इस सीरीज में अनंत जोशी, नारायणी शास्त्री, विकास वर्मा, नीता शेट्टी, रोहित चौधरी, राजेश त्रिपाठी, दीपिका खन्ना, मृणालिनी त्यागी, नवीन पंडिता, वैभव शाह, निर्बन गोस्वामी जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. आप चाहें तो इस सीरीज एल्ट बालाजी के एप पर स्ट्रीम कर सकते हैं.