Ganesh Chaturthi 2023: पंड्या स्टोर की ओरिजनल कास्ट का रीयूनियन, फेस्टिवल के मौके पर दिखी खास बॉन्डिंग
Ganesh Chaturthi 2023: टीवी और फिल्म स्टार्स गणेश उत्सव मना रहे हैं. हाल ही में इस मौके पर पंड्या स्टोर की कास्ट रीयूनाइट हुई. सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हैं.
![Ganesh Chaturthi 2023: पंड्या स्टोर की ओरिजनल कास्ट का रीयूनियन, फेस्टिवल के मौके पर दिखी खास बॉन्डिंग Ganesh Chaturthi 2023 Pandya Store cast reunite Kanwar Dhillon Alice Kaushik Ganesh Chaturthi 2023: पंड्या स्टोर की ओरिजनल कास्ट का रीयूनियन, फेस्टिवल के मौके पर दिखी खास बॉन्डिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/20/b641e58eb9e8e98f3546883d11f390d61695212385397587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ganesh Chaturthi 2023: देशभर में गणेश उत्सव की धूम है. फिल्म और टीवी स्टार्स ने भी गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट की. इस मौके पर पंड्या स्टोर की पुरानी कास्ट का रीयूनियन भी देखने को मिला. इस रीयूनियन की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
बता दें कि पंड्या स्टोर में हाल ही में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला था. शो में एक लंबा लीप आया था. जिसके बाद सिर्फ कृतिका देसाई को छोड़कर बाकी पूरी कास्ट ने शो छोड़ दिया और नए स्टार्स की एंट्री हुई. लीप के बाद प्रियांशी यादव और रोहित चंदेल लीड रोल में हैं.
ओरिजनल पंड्या स्टोर गैंग हुई रीयूनाइट
अब त्योहार के सीजन में पंड्या स्टोर की पुरानी कास्ट ने भी मिलने का प्लान बनाया. मायरा धरती मेहरा जिन्होंने शो में प्रेरणा का रोल प्ले किया था ने सोशल मीडिया पर कई सारी फोटोज शेयर की हैं. इनमें पंड्या स्टोर की कास्ट नजर आ रही है. एलिस कौशिक, किंशुक महाजन, कंवर ढिल्लों, अक्षय खरोडिया सहित कई स्टार्स नजर आ रहे हैं. सभी साथ में मिलकर काफी खुश हुए. उनके चेहरे की एक्साइटमेंट साफ देखने को मिल रही है. अक्षय और एलिस ने भी कई फोटोज पोस्ट की हैं.
मालूम हो कि पंड्या स्टोर की लीप से पहले की कहानी की बात करें तो शो में किंशुक महाजन, अक्षय खरोडिया, कंवर ढिल्लों और मोहित परमार चार भाई थे. इन चारों की पत्नियां शाइनी दोषी, सिमरन बुधरूप,एलिस कौशिक और मायरा थी. शो में फैमिली बॉन्डिंग की कहानी पर फोकस रखा था. इस शो को खूब प्यार मिला. शो की कास्ट को भी पसंद किया गया. शो से एक रियल लाइफ कपल भी फैंस को मिला. एलिस कौशिक और कंवर ढिल्लों शो में काम करते-करते करीब आए.
ये भी पढ़ें- 'झकास' और Mr India बोलने पर कोर्ट ने लगाई रोक, Anil Kapoor के परमिशन के बाद ही यूज कर सकेंगे नाम, डायलॉग और तस्वीरें!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)