Ganesh Chaturthi 2023: बीते दिन पूरे देश में गणपति बप्पा मोर्या के जयकारे गूंजे. क्या आम क्या खास सभी ने विघ्नहर्ता गणेश भगवान का अपने घर पर स्वागत किया. बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के भी तमाम सेलेब्स ने बप्पा का वेलकम किया. हाल ही में जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स बने पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोड़े के घर भी गणपति विराजमान हुए हैं. कपल ने सोशल मीडिया पर इसकी झलक शेयर की है.
इस साल पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे का गणेश चतुर्थी उत्सव रहा खास
इस साल पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे का गणेश चतुर्थी उत्सव बेहद खास रहा. दरअसल हाल ही में पेरेंट्स बने इस जोड़े ने अपने न्यू बॉर्न जुड़वा बच्चों संग पहली बार गणपति बप्पा का अपने घर में स्वागत किया. कपल ने सोशल मीडिया पर अपने जुड़वा बच्चों के साथ दिल छू लेने वाली तस्वीर भी शेयर की है.फोटो में न्यू मॉम पंखुड़ी अवस्थी ब्लू कलर के अनारकली सूट में खूबसूरत लग रही हैं वहीं न्यू डैड गौतम रोडे भी व्हाइट कुर्ते में जंच रहे हैं. इस जोड़े ने एक वीडियो के जरिए बच्चों संग बप्पा का वेलकम करने की झलक शेयर की है. वीडियो में, उनके प्यारे जुड़वां बच्चों को उनसे पास आराम करते हुए देखा जा सकता है. क्लिप में उनके घर में खूबसूरती से सजाई गई गणपति की मूर्ति भी दिखाई गई है.
पंखुड़ी और गौतम ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं तस्वीरें
पंखुड़ी अवस्थी ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हैप्पी गणेश चतुर्थी." वहीं गौतम रोडे ने भी ट्विटर पर अपनी और अपनी पत्नी की गणेश प्रतिमा के सामने हाथ जोड़कर बैठे हुए एक तस्वीर शेयर की. बैकग्राउंड में उनका घर सेलिब्रेशन के माहौल में मालाओं से सजा हुआ नजर आ रहा है.
25 जुलाई को पेरेंट्स बने थे पंखुड़ी और गौतम
बता दें कि गौतम और पंखुड़ी ने 25 जुलाई को अपने जुड़वां बच्चों एक बेटा और एक बेटी का वेलकम किया था. पंखुड़ी की सी-सेक्शन डिलीवरी हुई और 30 जुलाई को दोनों अपने बच्चों को घर ले आए थे फिलहाल कपल अपनी लाइफ के बेहद खूबसूरत पल यानी पेरेंटिंग को एंजॉय कर रहे हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने अपने बच्चों की नामकरण सेरेमनी भी थी थी. पंखुड़ी और गौतम ने अपनी बेटी का नाम राध्या और बेटे का नाम रादित्य रखा है.