'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट्स पायल रोहतगी और गौहर खान अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस बार ये दोनों अभिनेत्रियां सोशल साइट ट्विटर पर कश्मीर की धारा 370 को लेकर एक दूसरे से भिड़ गईं. पायल ने कश्मीर में धारा 370 और वहां रहने वाले मुस्लिमों को लेकर एक ट्वीट करते हुए कहा, "अगर अनुच्छेद 370 को हटाया नहीं जा सकता है तो कश्मीर से मुस्लमानों को हटाओ. केंद्र को इसे रक्षा क्षेत्र बनाना चाहिए. कश्मीरी देश के अन्य शहरों में रहने लगे हैं. कश्मीर हमेशा भारत का हिस्सा रहेगा चाहे उसमें कश्मीरी हों या न हों. कश्मीरी पंडितों को बाहर निकाल दिया गया था, अब मुसलमानों को भी बाहर कर दो."
पायल के इस ट्वीट के बाद गौहर खान ने उन पर पलटवार करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा, "ये बात वो इंसान कह रहा है जो 90 फीसदी मुस्लिम आबादी के बीच सुख से रह रहा है. मुझे तुम्हारी बिल्डिंग में रहने वाले उन मुस्लमानों के ऊपर गर्व है जो तुम्हें बर्दाश्त कर रहे हैं."
गौहर ने इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए कहा, "कई लोग मुसलमानों को किराए पर घर नहीं देते हैं. नफरत फैलाना आसान है. शर्म आती है ऐसे विचारों पर. भारत अपनी विविधता के कारण सुंदर है. जो भी विभाजित करना चाहता है उसे शर्म आनी चाहिए."
गौहर के इस ट्वीट के बाद पायल ने फिर से एक ट्वीट करते हुए कहा, "मुस्लिम आंटी जिसने बिग बॉस जीतने के लिए एक हिंदू लड़के के साथ असफल रिश्ता बनाया. वह मेरी इमारत की आबादी को जानती है. तुम को पता होना चाहिए कि मेरा खुद का फ्लैट है. तुम हिजाब में वर्कआउट करती हो? क्योंकि मेरी बिल्डिंग में मुस्लिम महिलाएं ऐसा करती हैं."
बता दें कि पायल जहां 'बिग बॉस 2' में नजर आईं थीं, वहीं गौहर 'बिग बॉस 7' की विजेता रहीं थीं. हालांकि फिलहाल ये दोनों ही की लंबे वक्त से छोटे और बड़े पर्दे से नदारद हैं. अब इन दोनों के बीच इस विवाद की वजह कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती एक बयान है. महबूबा ने कुछ वक्त पहले कहा था कि अनुच्छेद 370 भारत और राज्य के बीच एक सेतु है और यदि संविधान के विशेष प्रावधान को खत्म किया गया तो नई दिल्ली को जम्मू कश्मीर के साथ अपने संबंध फिर से बातचीत करके तय करने होंगे.
पाकिस्तान ने 'भीख' मांगने के लिए प्रधानमंत्री रखा है: राजू श्रीवास्तव