अपने 'शहजादे' को लेकर अस्पताल से घर के लिए निकलीं Gauahar Khan, जैद दरबार ने पत्नी के स्वागत के लिए किए हैं खास इंतजाम!
Gauahar Khan and Zaid Darbar With Their Bundle Of Joy: गौहर खान अभी अभी मां बनी हैं, ऐसे में जैद और गौहर अपने बेबी बॉय को लेकर घर जाने की तैयारी करते दिखे. गौहर खान हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गई हैं..
![अपने 'शहजादे' को लेकर अस्पताल से घर के लिए निकलीं Gauahar Khan, जैद दरबार ने पत्नी के स्वागत के लिए किए हैं खास इंतजाम! Gauahar Khan and Zaid Darbar With Their Bundle Of Joy Baby Boy Left For Home Exit From Hospital Here Are Pictures अपने 'शहजादे' को लेकर अस्पताल से घर के लिए निकलीं Gauahar Khan, जैद दरबार ने पत्नी के स्वागत के लिए किए हैं खास इंतजाम!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/13/9fdb2731a236b0d08b7d91f4de9ee8e91683990936952711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gauahar Khan Discharged From Hospital: गौहर खान हाल ही में मॉम बनी हैं. गौहर खान और जैद दरबार को बेटा हुआ है. ऐसे में कपल अपने बेबी बॉय को अब घर ले जाते हुए दिखाई दिए. गौहर खान डिलीवरी के बाद अब हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गई हैं. जिसके बाद एक्ट्रेस अपने पति और न्यू बॉर्न बेबी के साथ घर के लिए निकलती दिखीं.
गौहर खान का वीडियो आया सामने
एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें गौहर हॉस्पिटल से बाहर निकलती दिख रही हैं. गौहर के साथ उनके पति जैद दरबार भी दिखाई दे रहे हैं. अपने बेबी को बाहों में पकड़े गौहर पहले पति के साथ खड़े होकर पोज देती हैं उसके बाद पैप्ज को थैंक्यू कहते हुए अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ती हैं.
यहां देखें वीडियो
#GauaharKhan & #ZaidDarbar papped with their new born Baby Boy@GAUAHAR_KHAN pic.twitter.com/RRKVis3fWa
— P. Rekha (रेखा त्रिपाठी) (@rekhatripathi) May 13, 2023
बच्चे को लेकर जैद और गौहर दोनों ही बेहद एक्साइटेड हैं. हाल ही में जैद खान ने अपने इंस्टा से एक स्टोरी शेयर की जिसमें गौहर नजर आईं. इस दौरान जैद गौहर से उनकी एक्साइटमेंट के बारे में पूछते दिखे. तो वहीं उन्होंने गौहर को मदर्स डे भी विश किया. हाल ही में जैद ने इस पोस्ट के साथ फैंस को बताया कि ये उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा आशीर्वाद है.
View this post on Instagram
कयास लगाए जा रहे हैं कि इस वीडियो में गौहर अस्पताल से घर जाने की तैयारी कर रही हैं. जैद अपनी पत्नी को अस्पताल से घर ले जाने आए थे, जिसके बाद अब वे घर पहुंच कर परिवार संग सेलिब्रेट करेंगे. बता दें, गौहर खान ने 10 मई को बेटे को जन्म दिया है. इस खबर को उन्होंने खुद अपने फैंस के साथ शेयर किया. इस खुशखबरी का ऐलान गौहर खान ने सोशल मीडिया पर प्यारी सी तस्वीर के साथ किया था.
ये भी पढ़ें : The Kapil Sharma Show : कपिल के शो पर रजा मुराद को देख अर्चना पूरन सिंह को आई 'हैरेसमेंट' सीन की याद! एक्टर ने दिया ऐसा जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)