Justin-Hailey Bieber ने रमजान में ‘रोजा’ रखने पर दिया विवादित बयान, भड़कीं गौहर खान ने कपल को कहा ‘बेवकूफ’
Gauahar Khan On Justin-Hailey Comment About Roza: हाल ही में, हॉलीवुड कपल जस्टिन बीबर और हैली बीबर ने रमजान में रोजा रखने के कॉन्सप्ट पर बयान दिया था, जिस पर गौहर खान का गुस्सा फूटा है.

Gauahar Khan On Justin-Hailey Comment About Roza: हॉलीवुड कपल जस्टिन बीबर और उनकी वाइफ हैली बीबर इन दिनों अपने एक विवादित कमेंट के चलते सुर्खियों में आ गए हैं. हाल ही में, एक इंटरव्यू में जस्टिन (Justin Bieber) और हैली (Hailey Bieber) को रमजान (Ramadan 2023) में रोजा का मजाक बनाने के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. एक्ट्रेस गौहर खान ने भी उन्हें बुरी तरह लताड़ा. यहां तक कि पावर कपल को गौहर ने ‘बेवकूफ’ भी कह दिया.
जस्टिन-हैली पर फूटा गौहर खान का गुस्सा
गौहर खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर जस्टिन और हैली के इंटरव्यू का क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “जस्टिन और हैली रमजान में रोजा रखने का मजाक बना रहे हैं. यह साबित करता है कि वे कितने बेवकूफ हैं. काश उन्हें साइंस और इसकी वजह से हो रहे हेल्थ बेनफिट के बारे में पता होता. आपको एजुकेशन की जरूरत है जस्टिन और हैली. सबका अपना ओपिनियन है, लेकिन उसे कैसे प्रेजेंट करना है, उतना बुद्धिमान बनो.”
जस्टिन-हैली ने रोजा पर कही थी ये बात
बता दें कि, जस्टिन और हैली ने रोजा रखने को गलत बताया था. उन्होंने कहा था कि खाना नहीं खाने से पोषण नहीं मिलता है. हैली ने तो रोजा रखने के कॉन्सेप्ट पर कहा था कि इसमें कोई सेंस नहीं बनता है. रमजान के दौरान टीवी, मोबाइल जैसी चीजें बंद करनी चाहिए, ना कि खाना. जस्टिन ने कहा था कि खाने से दिमाग चलता है और अगर वही न खाया जाए तो ये उनके समझ से बाहर है.
बता दें कि इन दिनों रमजान का पाक महीना चल रहा है. कई सेलेब्स ने रोजा रखा है. गौहर भी हर साल रोजा रखती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने रोजा नहीं रखा है, क्योंकि वह मां बनने वाली हैं. हालांकि, वह 5 टाइम की नमाज पढ़ रही हैं और इबादत कर रही हैं.
यह भी पढ़ें- पति निखिल की बेटियों संग कैसा है Dalljiet Kaur का बॉन्ड? दूसरी शादी के बाद बेबी प्लांस पर कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

