डिलीवरी के लिए Gauahar Khan खुद कार चलाकर पहुंचीं थीं हॉस्पिटल, मां बनने के कई महीने बाद एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
Gauahar Khan On Her Delivery: गौहर और जैद के बेटे का नाम जिहान है. दोनों इन दिनों अपने बच्चे के साथ वक्त गुजार रहे हैं. अक्सर दोनों अपने बेटे जिहान के साथ तस्वीरें शेयर करते हैं.
![डिलीवरी के लिए Gauahar Khan खुद कार चलाकर पहुंचीं थीं हॉस्पिटल, मां बनने के कई महीने बाद एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा Gauahar Khan driven herself on the day of her delivery to hospital actress revealed Zaid Darbar डिलीवरी के लिए Gauahar Khan खुद कार चलाकर पहुंचीं थीं हॉस्पिटल, मां बनने के कई महीने बाद एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/12/0111c8c837160259e559d91f2d2f43af1694505468507119_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gauahar Khan On Her Delivery: गौहर खान आय दिन सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. एक्ट्रेस हाल ही में एक बेटे की मां बनी हैं. उन्होंने चार महीने पहले एक बेटे को जन्म दिया है और इन दिनों वे अपनी मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. वे आय दिन अपने बच्चे के साथ फोटोज शेयर करती हैं और अपनी पति जैद के साथ भी फनी रील्स पोस्ट करती रहती हैं.
आज तक में छपी एक खबर के मुताबिक गौहर खान ने हाल ही में अपने डिलीवरी वाले दिन का एक्सपीरियंस शेयर किया है. उन्होंने बताया कि उनका डॉक्टर के साथ अपॉइंटमेंट था और वे खुद ड्राइव करके हॉस्पिटल जा रही थीं. तभी उन्हें लेबर पेन शुरू हो गया था. इस दौरान उनके पति जैद उनके पास ही बैठे थे. लेकिन पूरे रास्ते कार गौहर ने ही ड्राइव की.
पूरी प्रेग्नेंसी में गौहर ने की ड्राइविंग
गौहर खान ने कहा- 'मेरे पति को पता है कि मुझे ड्राइविंग कितनी पसंद है. लेकिन वो ये भी जानते हैं कि इन सड़कों पर प्रेग्नेंसी में ड्राइव करना काफी रिस्की होता है. कितनी भी महंगी गाड़ी खरीद लो लेकिन परेशानी होती है. गौहर ने आगे कहा कि उन्होंने अपनी पूरी प्रेग्नेंसी में गाड़ी ड्राइव की है. अपनी डिलीवरी वाले दिन भी मैं ड्राइव कर रही थी और जैद बराबर मेरे बगल में बैठे थे.'
पेरेंटहुड एंजॉय कर रहा कपल
गौहर ने आगे बताया कि उन्होंने 9:30 बजे अपने बेटे को जन्म दिया. बता दें कि गौहर और जैद के बेटे का नाम जिहान है. दोनों इन दिनों अपने बच्चे के साथ वक्त गुजार रहे हैं. अक्सर दोनों अपने बेटे जिहान के साथ तस्वीरें शेयर करते हैं हालांकि उन्होंने अब तक उसका चेहरा रिवील नहीं किया है.
10 में घटाया था 10 किलो वेट
गौरतलब है कि गौहर खान ने अपनी डिलीवरी के बाद 10 दिन के अंदर ही 10 किलो वजन घटा लिया था. जिसे देखकर सभी हैरान रह गए थे. एक्ट्रेस अक्सर वेट लॉस के टिप्स देती रहती हैं.
ये भी पढ़ें: अमेरिका में भी चला Jawan का जादू! बना डाला बड़ा रिकॉर्ड! बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)