Gauahar Khan के एक्स Kushal Tandon ने कन्फर्म की शिवांगी जोशी से अफेयर की बात, बताया मैरिज प्लान
Kushal Tandon Confirms Affair News: कुशाल टंडन ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी लव लाइफ और पार्टनर के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि वो अपनी कोएक्टर रह चुकी शिवांगी जोशी के प्यार में हैं.
![Gauahar Khan के एक्स Kushal Tandon ने कन्फर्म की शिवांगी जोशी से अफेयर की बात, बताया मैरिज प्लान Gauahar Khan ex boyfriend kushal tandon confirms affair with shivangi joshi actor shares marriage and relationship plan Gauahar Khan के एक्स Kushal Tandon ने कन्फर्म की शिवांगी जोशी से अफेयर की बात, बताया मैरिज प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/18/643923f0de19b4fc10889fa71cb1c1a71729272355866920_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kushal Tandon Confirms Affair News: कई पॉपुलर टीवी शोज कर चुके फेमस एक्टर कुशाल टंडन ने कन्फर्म किया है कि वो अपनी को-एक्टर शिवांगी जोशी को डेट कर रहे हैं.
दोनों की साथ में छुट्टियां बिताने की तस्वीरें वायरल होने के बाद दोनों के बीच डेटिंग से जुड़े कयास पहले ही लगाए जा रहे थे. अब एक इंटरव्यू के दौरान कुशाल ने बताया है कि वो धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं और शादी के बारे में भी सोच रहे हैं.
पूरी हो गई मम्मी पापा की बहू की तलाश- कुशाल
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बिग बॉस 7 में कंटेस्टेंट रह चुके कुशाल ने शिवांगी का जिक्र करते हुए बताया कि उनका माता-पिता की उनके लिए बहू की तलाश आखिरकार पूरी हो गई है. कुशाल ने कहा, ''मैं अभी शादी नहीं कर रहा हूं, लेकिन डेफिनेटली मैं प्यार में हूं. इसे बहुत धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे हैं.
उन्होंने इंटरव्यू के दौरान ये भी बताया कि उनकी मां चाहती हैं कि वो जल्द से जल्द शादी कर लें. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वो शिवांगी के साथ अपने रिश्ते को अगले लेवल पर ले जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो कुशाल न तो हां किया और न ही न.
View this post on Instagram
कुशाल ने आगे कहा, ''मेरी मां शादी करते हुए देखना चाहती हैं और उनका बस चले तो मेरी शादी आज ही करवा दें. और वैसे देखा जाए तो कुछ भी हो सकता है और कभी भी. लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि मेरे पैरेंट्स की मेरे लिए अच्छी लड़की की तलाश अब बंद हो चुकी है.''
दोनों कर चुके हैं साथ में काम
बता दें कि कुशाल और शिवांगी टीवी शो 'बरसातें-मौसम प्यार का' में साथ नजर आए थे. जब दोनों साथ में शो कर रहे थे, तबसे इस बारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों तभी प्यार में पड़ गए थे. और तब से एक-दूसरे से अलग नहीं हुए. हालांकि, शिवांगी ने कभी कुशाल के साथ डेटिंग पर कुछ नहीं बोला है. हालांकि, ये पहली बार है जब दोनों में से किसी एक ने इस बात को माना है.
कुशाल टंडन और गौहर खान का रहा है रिलेशन
बता दें कि गौहर खान और कुशाल टंडन एक साथ बिग बॉस 7 में दिखे थे. दोनों के बीच रिलेशनशिप की शुरुआत 2013 में हो गई थी. हालांकि, ये रिश्ता लंबा नहीं चला और 2014 में दोनों अलग हो गए. दोनों को एक साथ 'जरूरी था' एल्बम में भी देखा गया था.
यह भी पढ़ें: ‘सलमान खान क्यों मांगे माफी, उसने किसी जानवर को नहीं मारा’, लॉरेंस बिश्नोई पर भड़के एक्टर के पिता सलीम खान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)