Gauahar Khan on Rakhi Sawant: हाल ही में राखी सावंत उमराह करने के लिए मक्का गई थीं. जब से वह वापस मुंबई लौटीं हैं कई लोगों ने उन पर धार्मिक चीजों को प्रचार स्टंट के रूप में यूज करने का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस गौहर खान ने भी राखी की हरकतों पर गुस्सा करते हुए कहा कि विश्वास दिल में रहना चाहिए इसके लिए कैमरों की जरूरत नहीं है. 


'अबाया पहनने से आप मुस्लिम नहीं बन जाते...' 


राखी सावंत पिछले कुछ समय से अपने पति आदिल खान के साथ विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं. उमराह करने के बाद राखी जबसे वापिस आईं है उन्हें इस्लाम धर्म को 'पब्लिसिटी स्टंट' के रूप में यूज करने के लिए ट्रोल किया जा रहा है. गौहर खान भी राखी के व्यवहार से काफी परेशान हैं और उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई है. 


राखी सावंत पर फूटा गौहर खान का गुस्सा


गौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट कर बताया कि कैसे विश्वास दिल में रहता है और इसे साबित करने के लिए कैमरों की जरूरत नहीं है. उन्होंने आगे इस बात पर निराशा जताई कि कैसे लोग प्रचार स्टंट के लिए धर्म का इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं. 




गौहर ने लिखा, "फिर कुछ हारे हुए लोग इस्लाम को हल्के में ले रहे हैं और इस पवित्र तीर्थयात्रा का मज़ाक बना रहे हैं जो इस्लाम के विश्वासियों के लिए बहुत पवित्र है. एक मिनट आपने इस्लाम कबूल कर लिया, और फिर आप कहती हैं "ओह, मैंने यह अपनी मर्जी से नहीं किया" .. क्या बकवास है. आप इस्लाम की सुंदरता को समझने के लायक नहीं हैं.


'धर्म दिखाने के लिए आपको 59 कैमरों की जरूरत नहीं'


उन्होंने आगे लिखा, "मैं चाहती हूं कि भारत या सऊदी में इस्लाम बोर्ड ऐसे प्रचार स्टंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे, ताकि लोग किसी पवित्र चीज का फायदा न उठा सकें. वैसे आप अबाया पहनने से आप मुस्लिम नहीं बन जाते, एक अच्छा इंसान होना, एक सच्चा इंसान होना और अल्लाह से प्यार करना आपको मुस्लिम बनाता है. कोई भी आस्था दिल में होती है, उसे दिखाने के लिए आपको 59 कैमरों की जरूरत नहीं है.


राखी को लेकर एक यूजर ने लिखा, "यह पूरी तरह से पब्लिसिटी स्टंट है.. वह अपनी अजीब हरकतों से इस्लाम का नाम बर्बाद कर रही है". एक और यूजर ने लिखा, “राखी कभी नहीं बदलीं.. ये सब ड्रामा है".


 


यह भी पढ़ें: Anupama Spoiler Alert: अधिक की चालाकी आएगी अनुपमा के सामने, अब किसका साथ देगी पाखी?