Bigg Boss OTT 2 में नजर आएंगे गौहर खान के पति, जैद दरबार को सलमान खान के शो के लिए किया गया अप्रोच?
Bigg Boss OTT 2 : जल्द ही बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन दर्शकों के लिए सामने आ रहा है. ऐसे में इस बार शो में कौन कौन कंटेस्टेंट्स होंगे ये जानने के लिए फैंस काफी उतावले हैं.
![Bigg Boss OTT 2 में नजर आएंगे गौहर खान के पति, जैद दरबार को सलमान खान के शो के लिए किया गया अप्रोच? Gauahar Khan Husband Will Be Seen In Bigg Boss OTT 2 Zaid Darbar Approached By Salman Khan Show Makers Bigg Boss OTT 2 में नजर आएंगे गौहर खान के पति, जैद दरबार को सलमान खान के शो के लिए किया गया अप्रोच?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/22/63dcbf60449284fb11c289c61b1f99561684748198242711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी को पिछली बार करण जौहर होस्ट करते आए थे. खबर है कि सलमान खान ही इस बार इस शो को होस्ट कर सकते हैं. वहीं कौन कौन होगा इस बार ओटीटी में आने वाले बिग बॉस का कंटेस्टेंट ये जानने के लिए फैंस काफी उतावले हो रहे हैं.
बिग बॉस ओटीटी 2 में कौन कौन से होंगे नए चेहरे
खबरों के मुताबिक, इस बार शो में गौहर खान के हसबैंड यानी जैद दरबार नजर आ सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर जैद दरबार को ओटीटी बिग बॉस के मेकर्स द्वारा अप्रोच किया गया है. बता दें, हाल ही में जैद खान पिता बने हैं. गौहर खान ने बेटे को जन्म दिया है.
दरबार परिवार से बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रहे ये सेलेब्स
इससे पहले गौहर खान बिग बॉस के घर न सिर्फ रहीं बल्कि इस शो में वे जीतकर आईं. बिग बॉस के सीजन 7 की गौहर खान विनर रह चुकी हैं. तो वहीं गौहर खान के ससुर और जैद दरबार के पिता इस्माइल दरबार भी बिग बॉस शो में नजर आए थे. बिग बॉस के सीजन 6 में इस्माइल दरबार भी बिग बॉस हाउस के अंदर गए थे. अब ऐसे में जैद दरबार बिग बॉस शो में जाएंगे तो ये हैरानी भरी बात न होगी.
View this post on Instagram
करण जौहर ने किया था होस्ट
सलमान खान बिग बॉस शो के अब तक कुल 12 सीजन होस्ट कर चुके हैं. वहीं बिग बॉस ओटीटी को करण जौहर ने होस्ट किया था. लेकिन जैसे सलमान खान ने अपनी ऑडियंस से बिग बॉस के दौरान कनेक्ट किया था, वही स्पेशल बॉन्ड करण जौहर बिग बॉस ओटीटी के दौरान ऑडियंस से न बना सके. ऐसे में माना जा रहा है कि बिग बॉस का दूसरा ओटीटी सीजन भी शायद सलमान खान ही होस्ट करेंगे.
ये भी पढ़ें : 'मुझे मक्खी की तरह निकल कर फेंक दिया', TMKOC की 'रीटा रिपोर्टर' ने भी लगाए Asit Modi पर गंभीर आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)