प्रेग्नेंसी में शौहर के साथ रोजा खोलने के लिए बेताब हुईं गौहर खान, फैन के सवाल पर दिया ये जवाब
Gauahar Khan Ramadan: एक्ट्रेस गौहर खान ने इंस्टा पर पति जैद दरबार के साथ रोजा खोलते हुए एक वीडियो शेयर किया है. पोस्ट पर एक फैन ने प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल किया है. जानें एक्ट्रेस ने क्या जवाब दिया.
Gauahar Khan Ramadan: फेमस एक्ट्रेस गौहर खान जल्द ही मां बनने वाली हैं. इन दिनों रमजान (Ramadan) का पाक महीना भी चल रहा है. हालांकि, प्रेग्नेंसी में गौहर रोजा नहीं रख पा रही हैं, लेकिन वह पांच समय की नमाज अदा करती हैं, साथ ही सभी नियम भी फॉलो करती हैं. इसके अलावा प्रेग्नेंसी में वह रमजान से जुड़े वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपने शौहर जैद दरदबार के साथ वीडियो शेयर किया है.
रोजा खोलते हुए गौहर ने शेयर किया वीडियो...
गौहर खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. क्लिप में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस अपने पति के साथ रोजा खोलने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “जब रोजे के आखिरी 2 मिनट सबसे ज्यादा लंबे लगते हैं.” इस दौरान एक्ट्रेस बुर्का पहने दिखाई दे रही हैं. कपल के सामने टेबल टेस्टी फूड से भरी हुई है, जिसे खाने का गौहर बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए गौहर ने कैप्शन में लिखा, “बचपन में हम सभी मासूम रोजेदारों के रूप में ऐसा महसूस करते थे. अल्हम्दुलिल्लाह. अगर आप भी इससे रिलेट करते हैं तो एक दुआ वाली इमोजी ड्रॉप कीजिए.”
View this post on Instagram
फैन के सवाल पर गौहर खान का जवाब
गौहर खान के इस वीडियो पर एक फैन ने सवाल किया कि क्या प्रेग्नेंसी में रोजा रखा जा सकता है? फैन ने कमेंट में लिखा, “आप लोग प्यारे हो! जिज्ञासु सवाल: क्या गर्भवती महिलाएं रोजे की तरह लंबे समय तक फास्टिंग को मैनेज कर सकती हैं? क्या रमजान के दौरान गर्भवती महिलाओं के लिए कोई अलग नियम हैं? फिर से ये सिर्फ जिज्ञासु सवाल है, कोई शेमिंग, ट्रोलिंग या नेगेटिविटी नहीं है.” फैंस के इस जिज्ञासु सवाल का गौहर ने बड़ी संजीदगी से जवाब दिया. उन्होंने कमेंट में लिखा, “गर्भवती महिलाओं, बीमार आदमी और ट्रेवल करने वालों को रोजा न रखने की अनुमति है. इसके बदले आप जरूरतमंद रोज़ेदारों को खाना खिला सकते हैं. सुभान अल्लाह.”
यह भी पढ़ें- खुद को क्यों खत्म कर लेना चाहती थीं उर्फी जावेद, फिर जिंदगी ने सिखाया कौन सा सबक?