डिलीवरी के बाद Gauahar Khan ने ऐसे घटाया था 10 दिन में 10 किलो वजन, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
Gauahar Khan Transformation: गौहर खान ने फैंस को तब शॉक्ड कर दिया था जब एक्ट्रेस ने डिलीवरी के बाद 10 दिन में 10 किलो वजन कम किया है. लेकिन ऐसा लगता है कि उनकी वेट लॉस जर्नी अभी भी जारी है.
![डिलीवरी के बाद Gauahar Khan ने ऐसे घटाया था 10 दिन में 10 किलो वजन, एक्ट्रेस ने किया खुलासा Gauahar Khan secret to postpartum weight loss after delivery Bigg Boss 7 winner revealed video डिलीवरी के बाद Gauahar Khan ने ऐसे घटाया था 10 दिन में 10 किलो वजन, एक्ट्रेस ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/6b3574a011b31d6280b8f238ceb3794f1694615437965618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gauahar Khan Weight Loss: बिग बॉस 7 की विनर और टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस गौहर खान किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं. गौहर खान न्यू मॉम हैं जो बेटे जेहान की मां हैं. एक्ट्रेस और उनके पति ज़ैद दरबार ने इस साल मई में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. तब से वह सोशल मीडिया पर अपनी नई जिंदगी से जुड़ी अपडेट्स शेयर करती रहती हैं.
गौहर खान ने ऐसे घटाया था 10 दिन में 10 किलो वजन
गौहर खान पोस्ट करने के अलावा, बच्चे के बाद एक न्यूली मॉम के लिए कैसे उनकी लाइफ बदल गई है वो भी फैंस के साथ शेयर करती हैं. साथ ही वह अपनी फिटनेस रुटीन भी शेयर करती रहती हैं. उन्होंने फैंस को तब शॉक्ड कर दिया जब एक्ट्रेस ने डिलीवरी के 10 दिन में 10 किलो वजन कम किया है. लेकिन ऐसा लगता है कि उनकी वेट लॉस करने की जर्नी अभी भी जारी है.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने पहले ही साबित कर दिया है कि वह फिटनेस को लेकर कितनी एक्टिव हैं. उनकी डिलीवरी के बाद से ही उनके फैंस और फॉलोअर्स उनकी फिटनेस पर नजर रखते थे. उन्होंने अपनी डिलीवरी के ठीक 15 दिन बाद एक फोटो पोस्ट की और बताया कि उन्होंने 10 दिनों में 10 किलो वजन कम किया है और वह 6 किलो और वजन कम करना चाहती हैं. इसके बाद, वह अक्सर अपने वर्कआउट रूटीन की वीडियो शेयर करती थीं.
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने एक्सरसाइज करते हुए स्टोरी की पोस्ट
आज एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया है. इसमें उन्हें डम्बल के साथ एक्सरसाइज करते हुए देखा जा सकता है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "डिलीवरी के बाद 4 महीने".
वीडियो अपलोड करने से पहले बिग बॉस 7 की विजेता ने अपने वर्कआउट कपड़ों में एक मिरर सेल्फी अपलोड की और लिखा कि वह दुबई में आने के बाद जिम गईं. गौहर ने कैप्शन में लिखा, "दुबई की उड़ान के बाद भी मैं एक्सरसाइज नहीं छोड़ रही हूं".
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)